भाजपा विधायक के भतीजे ने डॉयल 100 के सिपाही को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

मथुरा: यूपी के मथुरा में भाजपा विधायक के भतीजे ने सिपाही के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है इस मामले में रिफाइनरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस का कहना है कि यूपी 100 पर एक महिला ने शिकायत की थी कि उसका पति उसे पीट रहा है। ये पूरा मामला कुछ ऐसा था कि पति ने पत्नी से मारपीट कर डाली।
आपको बता दें के इस पर पत्नी ने यूपी-100 को सूचना दी थी जिसके बाद सूचना पर पीआरवी के सिपाही अंकित कुमार वहां पहुंच गए। यहां अजय ने सिपाही के साथ मारपीट कर दी। जिसकी सूचना सिपाही ने थाने को दी तो रिफाइनरी पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी भाग खड़ा हुआ। आरोपी अजय गोवर्धन विधानसभा के भाजपा विधायक कारिंदा सिंह का भतीजा है।
मिली जानकारी के अनुसार, ‘पत्नी ने झगड़े की सूचना दी थी, जिस पर पहुंची पीआरवी सिपाही से अभद्रता की गई थी। अभद्रता करने वाला विधायक का रिश्तेदार बताया जा रहा है। वही इस मामले में रिफाइनरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द कार्रवाई की जाएगी।
