ठंड से बचाने के लिये बीकापुर विधायिका शोभा सिंह ने गरीबों में बांटे कम्बल

सोहावल तहसील मुख्यालय में आयोजित हुआ कम्बल वितरण समारोह।

समारोह में आये कुल 250 व्यक्तियों को जिला विधायिका ने दिये कम्बल

सोहावल(अयोध्या) ! भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री प0 अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मोत्सव अवसर पर बीकापुर की विधायिका शोभा सिंह चौहान की अध्यक्षता में गरीब असहाय निराश्रित लोगों को ठंड से बचाने के लिये कम्बल वितरण समारोह का आयोजन किया गया।सोहावल तहसील प्रांगण में आयोजित समारोह में आये तहसील क्षेत्र के लगभग 250 गरीबों को विधायिका ने अपने हाथों से कम्बल दिया।विधायिका ने कहा कि हवाओं की जुगलबंदी ठंड का नया रिकार्ड बना रही है।रविवार की रात्रि व सोमवार की सुबह भी ठंड का असर बना रहा।ठंड तेज होने से लोगों के घरों में सुबह-शाम अलाव जलने लगे है।ऐसे में गरीब असहाय व्यक्तियों को सर्दी से बचाने के लिये शासन की ओर से आये कम्बल को लोगों में वितरित किया गया है।कार्यक्रम में मौजूद एसडीएम राजीव शुक्ला ने बताया कि शासन गरीबों को ठंड से बचाने के लिये प्रयासरत है।इन्होंने बताया हल्का लेखपाल द्वारा तैयार की गई सूची के तहत लोगों में कम्बल वितरित किया गया है।इन्होंने बताया अन्य छोटे लोगों को भी कम्बल दिया जाएगा।

साथ ही चिन्हित स्थानों पर अलाव भी जलवाए जाएंगे।विधायक के सहयोगी सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मोत्सव अवसर पर ये कार्यक्रम आयोजित हुआ।विधायिका शोभा सिंह चौहान ने पंडित अटल विहारी बाजपेई के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस अवसर पर क्षेत्रीय भाजपा नेता निजामुद्दीन खां तहसीलदार विजय सिंह नायब तहसीलदार पैगाम हैदर कानूनगो प्रियंवदा मिश्रा साधु शरण यादव नंद कुमार सिंह अजय सिंह आशुतोष मिश्रा अनुपम नकुल पांडे गुड्डू मिश्रा तरुण मिश्र बल्देव चौबे राज नारायण पांडे धर्मपाल सिंह राजेंद्र तिवारी राजन आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News