पुलिस मुठभेड़ में दबोचा गया 50 हजार का इनामियां बदमाश,पैर में लगी गोली

सुलतानपुर(यूपी) ! सुलतानपुर जिले में सोमवार को तड़के पुलिस की मुठभेड़ में पचास हजार का इनामी बदमाश पकड़ा गया है। उसके दाहिने पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।करौदीकला थाना क्षेत्र के नाग नाथपुर हसरों निवासी नरेन्द्र सिंह उर्फ रिंकू सिंह पर हत्या, रंगदारी और लूट जैसे गंभीर अपराधों के 20 से ज्यादा मामले दर्ज है। अभी हाल में कादीपुर में उसने इनवर्टर बैटरी व्यवसायी कृष्णा सिंह की हत्या की।एसपी अनुराग वत्स ने बताया है कि रिंकू सिंह दुर्दांत अपराधी है। उसकी पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी, उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमें सक्रिय थी। टीम ने अपराधी का पीछा किया तो उसने बाइक से भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने उसे दौड़ा लिया। इस पर उसने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस के जवानों ने खुद को बचाते हुए जवाबी कार्रवाई की। इस कार्रवाई में रिंकू सिंह के दाहिने पैर में गोली लगी है। उसे अखंडनगर थाना क्षेत्र में गिरफ्तार कर लिया गया। उसे पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
