March 17, 2025

आज से अयोध्या मंडल की 518 डाकघर शाखाएं हुई हाईटेक

IMG-20181214-WA0021.jpg

अयोध्या। जिले की जनता को डाक विभाग द्वारा बड़ी सुविधा प्रदान करते हुए शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों के 518 डाकघरों को दर्पण सी.एस.आई. प्रोजेक्ट के अंतर्गत हाईटेक कर दिया गया। इस सुविधा के शुरू होने के बाद अब जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित डाकघरों में भी आनलाइन स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री बुकिंग वितरण, डाक जीवन बीमा किश्त जमा की सेवाएं प्राप्त हो सकेगी।
इस प्रोजेक्ट का शुभारम्भ मंडल के प्रवर अधीक्षक डाक जे बी दुर्गापाल ने द्वारा मसौधा ब्लाक शाखा डाकघर कोटसराय से मंडल के सभी शाखा डाकघरो (ग्रामीण डाकघरो ) को सी.एस.आई. प्लेटफार्म से जोड़ दिया गया। श्री दुर्गापाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान के तहत गाँव गाँव के साथ साथ शहरी सभी शाखा डाकघर भी डिजिटल प्लेटफार्म से जोड़े दिये गये हैं जिससे शहर के साथ-2 ग्रामीण क्षेत्रों के डाकघरों के माध्यम से भी सुदूर क्षेत्रों के ग्रामीणों तक सभी सुविधाएँ त्वरित गति से पहुँच सकें द्य अभी तक शाखा डाकघर अपने कार्य के लिए उप डाकघरों या प्रधान डाकघरों पर निर्भर रहते थे परन्तु दर्पण सी.एस.आई. प्रोजेक्ट के लागू होने के पश्चात् शाखा डाकघर स्वयं भी रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट, ईएमओ, पार्सल बुकिंग, बचत बैंक एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा सेवाएं प्रदान करने में सक्षम हो जायेंगे द्य डाकघरों के ग्रामीण कर्मचारी अपने अवकाश आदि हेतु आवेदन भी इसी एप के माध्यम से कर सकेंगे। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रदीप सिंह, मुम्म्ताजनगर प्रधान शिव शंकर मौर्या ने इस सुविधा शुरुआत होने से हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि अब गाँव की जनता को घर बैठे सुविधा मिल सकेगा द्य इस अवसर पर सीनियर पोस्टमास्टर सुरेन्द्र पाण्डेय, सहायक अधीक्षक डाकघर पूर्वी एस आर भारती, ए के सिंह, परिवाद निरीक्षक अलका गौड़ डाक निरीक्षक मनोज कुमार, शिंकू रावत, मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, सिस्टम मैनेजर अतुल उपाध्याय, अनुज यादव, जय शंकर वर्मा डाक सर्वेक्षक तुलाराम, जय प्रकाश सिंह, पवन गुप्ता, अम्बिका दुबे, राम अचल मिश्रा, घनश्याम पाण्डेय, के साथ सैकड़ो कर्मचारी के साथ ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading