समझौता करवा रहे SHO के कमरे में चले लात घूंसे

0

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में दो पक्षों के बीच समझौता करवा रहे कविनगर थाना प्रभारी (SHO) ने मामला न सुलझता देख दोनों पक्षों को हवालात में डाल दिया। इतना ही नहीं थानेदार ने दोनों पक्षों की पिटाई भी कर दी।

बिल्डरों के बीच करवा रहे थे SHO समझौता:

यूपी पुलिस मामले तो सुलझाती है लेकिन उसके निपटारे के लिए शिकायतकर्ताओं से बल प्रयोग करने लगे, या पुलिस दो पक्षों का समझौता अगर लातों और थप्पड़ों से करने लगे तो ये तरीका कुछ अजीब सा लगता है। लेकिन गाज़ियाबाद जिले में थाना प्रभारी ने तो यहीं तरीका इख्तियार कर लिया है।

मामला ग़ाज़ियाबाद जिले के कविनगर थाने का है, जहाँ आज थाना प्रभारी के कमरे में जमकर लात घूसों का दौर लगा। बता दें कि दो पक्षों में हुए विवाद को लेकर कविनगर एसएचओ के कक्ष में मामले का निपटारा हो रहा था।

पीटकर किया हवालात के अंदर:

थानेदार दोनों पक्षों की पंचायत लगाकर उनके बीच सुलह करवा रहे थे लेकिन दोनों पक्षों के बीच का विवाद तो थमने का नाम नहीं ले रहा था। कोई भी पक्ष एसएचओ की बात समझने को राजी ही नहीं था। इस पर एसएचओ का पारा भी चढ़ गया और लगा दिए दो दो हाथ।

गौरतलब है कि बिल्डरों के बीच में हो रहे विवाद को एसएचओ कविनगर तकरीबन एक घंटे से सुलझाने और आपसी समझौता करवाने में लगे थे। जिसके बाद मामला न सुलझने पर उन्होंने दोनों पक्षों के बिल्डरों को पीट दिया, इसके साथ ही दोनों को हवालात में बंद कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News