ये नफरत ज्वाला में बदल गई तो मुस्लिम सोचें फिर क्या होगा:गिरिराज सिंह

केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से रविवार को बागपत में कहा कि राम मंदिर के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने यहां जनता को संबोधित करते हुए कहा कि राम मंदिर जरूर बनना चाहिए। गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत के मुसलमान भी भगवान श्री राम के वंशज हैं मुगलों के नहीं। उन्होंने कहा कि इसीलिए उन्हें राम मंदिर का विरोध नहीं करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुसलमानों को राम मंदिर के समर्थन में आ जाना चाहिए, नहीं तो हिंदू उनसे नाराज हो जाएंगे। इस दौरान गिरिराज सिंह ने मुस्लिमों को लेकर चेतावनी भरे लहजे में बड़ी बात कह डाली।
मुस्लिमों को गिरिराज की चेतावनी
बता दें केंद्रीय सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने कहा मुस्लिम राम मंदिर का विरोध न करें और जो भी राम मंदिर का विरोध कर कर रहे हैं, उन्हें भी सर्मथन में आ जाना चाहिए। गिरिराज सिंह ने इस दौरान कहा कि अगर वो राम मंदिर के समर्थन में नहीं आए, तो हिंदू उनसे नाराज हो जाएंगे।
यही नहीं, उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो हिंदू मुस्लिमों से नफरत करने लगेंगे और अगर ‘ये नफरत ज्वाला में बदल गई तो मुस्लिम सोचें फिर क्या होगा।’ इस दौरान उन्होंने कहा कि आज राम मंदिर का मुद्दा कैंसर की दूसरी स्टेज की तरह है, क्योंकि राम मंदिर नहीं बना तो यह लाइलाज हो जाएगा। गिरिराज सिंह बागपत में जनसंख्या नियंत्रण कानून के संबंध में रैली को संबोधित करने पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने ये सब बातें कहीं।
सर्वधर्म समभाव सिखाना है तो मुसलमानों को सिखाओ
इस दौरान गिरिराज सिंह ने कहा कि जहां हिंदुओं की आबादी कम है, वहां उनकी आवाज बंद हो जाती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 20 जिलों में 20 साल बाद हिंदुओं की जुबान नहीं खुलेगी। देश में ऐसे 54 जिले हैं, जहां हिंदुओं की आबादी गिरी है। आने वाले सालों में 250 जिलों में यही हाल होगा। सर्वधर्म समभाव सिखाना है तो मुसलमानों को सिखाओ
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सनातन को छोड़कर सर्वधर्म समभाव संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में जहां हिंदू घटे, वहां सामाजिक समरसता टूटी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश का जितना नुकसान मुगलों ने नहीं किया, उतना तो नेताओं ने किया है। उन्होंने कहा कि मैं सनातन धर्म के लिए बीजेपी, मंत्री पद और सांसदी तक छोड़ सकता हूं।
