अखाड़े में दिखा हरियाणवी छोरी का दमखम
बरेली ! दंगल…दंगल…हो! यही गूंज रहा था मंगलवार को वनखंडीनाथ कुश्ती प्रतियोगिता में। एक तरफ थी पंजाब की पहलवान तो दूसरी तरफ हरियाणवी छोरी। दोनों किसी से कम नहीं थीं और दांव-पेंच ऐसे कि हर कोई हैरान रह जाता। अखाड़े में करीब सात मिनट तक चली इस कुश्ती ने सबकी सांस रोके रखी। आखिर में हरियाणवी छोरी भारी पड़ी। मंगलवार को प्रतियोगिता में 20 कुश्तियां हुईं, जिसमें तीन बराबरी पर छूटीं।मंगलवार को हुई कुश्ती में भी काली और सलमान का जलवा कायम रहा। मगर सबसे रोचक कुश्ती हुई हरियाणा की रेनू और पंजाब की पिंकी के बीच। यह इस प्रतियोगिता की पहली महिला कुश्ती थी। दोनों ने काफी दमखम दिखाया, मगर आखिरी वक्त में रेनू ने अपनी फुर्ती से पिंकी को मात दे दी। बरेली के पहलवान इरफान और दिल्ली के प्रवीण के बीच भी सांस रोक देने वाला मुकाबला रहा। कभी इरफान भारी पड़ता दिखता तो कभी प्रवीण। आखिर में मुकाबला बराबरी पर छूटा। इरफान का सहारनपुर के सलमान से हुआ मुकाबला भी काफी रोचक रहा। मंगलवार को भी काली पहलवान का दबदबा दिखा। कई पहलवान तो उसके साथ कुश्ती लड़ने तक को तैयार नहीं हो रहे थे।