प्रयागराज के बाद यूपी के सुल्तानपुर जिले का नाम होगा कुशभवनपुर?
सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश में रेलवे स्टेशन से लेकर जिलों का नाम बदलनें का दौर बदस्तूर जारी है। सरकार के इस नामकरण से लोकसभा चुनाव में उसे कितना लाभ होगा इसका जवाब आने वाले लोकसभा चुनाव में होगा, लेकिन इस नामकरण से यूपी की सियासत में तेजी आ गई है। बीते दिनों मुगलसराय रेलवे स्टेशन को पं. दीन दयाल उपाध्याय नाम देने के बाद योगी सरकार ने इलाहाबाद जिले का नाम प्रयागराज घोषित कर दिया। अब जल्द ही यूपी के सुल्तानपुर जिले का नाम होगा कुशभवनपुर रखा जाएगा।
सदन में नियम 311 के तहत रखा जा चुका है प्रस्ताव
आपको बता दें कि सुल्तानपुर को कुशभवनपुर नाम देने के लिए कुछ माह पूर्व सुल्तानपुर के लंभुआ से बीजेपी विधायक देवमणि दुबे ने नियम 311 के तहत सदन में इस विषय पर चर्चा का प्रस्ताव रखा था। जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया था। सदन के अगले सत्र में इस पर चर्चा होनी है। बीजेपी विधायक देवमणि का कहना है कि अयोध्या से सटे सुल्तानपुर जिले को भगवान श्रीराम के पुत्र कुश ने बसाया था और इसे कुशभवनपुर नाम से जाना जाता था। यहीं सीताजी ठहरी थीं, उनकी याद में आज भी सीताकुंड घाट है। सुल्तानपुर के गजेटियर में भी इस बात का उल्लेख है कि इसका नाम कुशभवनपुर ही था। उस समय मुगलों ने इसका नाम बदल दिया था। ऐसे में इसका पुराना नाम होने से जहां गर्व की अनुभूति होगी वहीं सांस्कृतिक महत्व भी बढ़ेगा।
जनवरी में सुल्तानपुर नगर पालिका में पास किया गया था एजेंडा