खुशखबरी ! तो अब मदरसा शिक्षकों को भी सम्मानित करेगी योगी सरकार
फैजाबाद ! एक तरफ जहां सरकार सूबे में संचालित मान्यता प्राप्त व अनुदानित मदरसों की हर एक गतिविधियों की गहन जांच करा रही है। वहीं प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश के मदरसा शिक्षकों को भी सम्मानित करने जा रही है। जनपद फैजाबाद के भी अनुदानित मदरसों में कार्यरत शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए राज्य पुरस्कार से नवाजा जाएगा। इसके लिए जनपद के सभी अनुदानित मदरसा शिक्षकों से आवेदनपत्र मांगे गये हैं।उत्तर प्रदेश के अरबी, फारसी मदरसे के अध्यापक-अध्यापिकाओं में अध्यापन के प्रति रुचि उत्पन्न करने तथा शिक्षण स्तर में सुधार के लिए राज्य सरकार उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार से पुरस्कृत करेगी। मदरसा शिक्षकों को पुरस्कृत करने की इस योजना के तहत शैक्षिक सत्र में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार की ओर से अनुदानित तहानिया (प्राथमिक स्तर), फौकानिया (अपर
प्राइमरी स्तर) तथा आलिया (माध्यमिक स्तर) के मदरसों में शिक्षण कार्य कर रहे तीन-तीन शिक्षकों या कुल नौ शिक्षकों को चयनित कर उन्हें राज्य अध्यापक पुरस्कार दिया जायेगा। यह संख्या राज्य सरकार व भारत सरकार के निर्णय के अनुसार घट या बढ़ सकती है। इस समय जनपद में राज्य सरकार से अनुदान प्राप्त कर रहे कुल आठ मदरसे तहतानिया, फौकानिया व आलिया स्तर के हैं।