लखनऊ में रेयान स्कूल जैसी घटना, कक्षा एक के छात्र पर टॉयलेट में चाकू से हमला, बंधे थे हाथ-पैर और मुंह में था दुपट्टा
लखनऊ। गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल जैसी ही एक वारदात यूपी की राजधानी लखनऊ में सामने आई है। अलीगंज के ब्राइटलैंड स्कूल में कक्षा एक के छात्र रितिक को टॉयलेट में बंधक बनाकर उसपर चाकू से हमला किया गया है। इस हमले में रितिक बुरी तरह घायल हुआ है। चौंकाने वाली बात ये है कि स्कूल प्रशासन की तरफ से परिजनों को सूचना तब दिया गया जब उसे ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है। बच्चे के हाथ पैर बंधे थे और उसके मुंह में दुपट्टा ठूंसा गया था। हालांकि रितिक ने पुलिस को बयान दे दिया है जिसमें उसने बताया कि किसने उसके साथ ऐसा किया।
जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार की है। त्रिवेणी नगर के रहने वाला रितिक यहां कक्षा 1 का छात्र है। जब प्रार्थना के समय पर स्कूल के डिसिप्लिन इंचार्ज अमित सिंह चौहान क्लास रूम्स का राउंड लेने निकले तो सेकंड फ्लोर के बाथरूम के पास से गुजरने के दौरान उन्हें खट-खट की आवाज सुनाई दी। वो बाथरूम में गये। वहां उन्होंने देखा कि रितिक लहूलुहान हालत में फर्श पर पड़ा था। उसके बगल में ही उसे मारने के लिए प्रयोग किया गया चाकू भी पड़ा हुआ था। अमित सिंह ने फौरन ही स्कूल के प्रशासन को खबर दी और पास ही स्थित एक निजी अस्पताल ले गए जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए ट्रामा भेज दिया गया
स्कूल की ही कक्षा 5वीं की लड़की ने किया ऐसा
हमले का आरोप उसी के स्कूल में पढ़ने वाली 5वीं की छात्रा पर लगा है। रितिक ने पुलिस को दिए गए बयान में कहा है कि वह छात्रा ही उसे लेकर टॉयलेट गई थी। रितिक ने बताया कि टॉयलेट में छात्रा ने उसके दोनों हाथ दुपट्टे से बांध दिए। उसके बाद उसके ऊपर चाकू से वार करना शुरू कर दिया। छात्र ने यह भी आरोप लगाया है कि जब वह चीखने लगा तो उसके मुंह में छात्रा ने कपड़ा ठूंस दिया। उसे घायल करने के बाद वह टॉयलेट बंद करके भाग गई।
क्या कहना है पुलिस का
पुलिस का कहना है कि स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। घटना की फुटेज खंगाली जा रही है। छात्र त्रिवेणीनगर का निवासी है और उसके पिता कोर्ट में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं।