हज यात्रा का अरमान दिल मे संजोए है तो तैयार हो जाइए,आवेदन फार्म मिलना शुरू

लखनऊ ! हज यात्रा का अरमान दिल में संजोए हैं तो तैयार हो जाएं। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने मंगलवार को हज यात्रा 2019 का एक्शन प्लान जारी कर दिया। एक्शन प्लान के अनुसार गुरुवार से राज्य हज समिति कार्यालय से हज आवेदन फार्म का वितरण शुरू हो जाएगा। हज आवेदन भर कर 17 नवम्बर तक हज समिति कार्यालय में जमा होगा। दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में हज यात्रियों के चयन के लिए लॉटरी का आयोजन किया जाएगा। दिसम्बर में ही खादिमुल हुज्जाज का चयन कर उन्हें प्रशिक्षित भी किया जाएगा। जनवरी के पहले सप्ताह में हज यात्रा की पहली किस्त 81 हजार रुपये का भुगतान चयनित हज यात्रियों को करना होगा और 15 जनवरी तक चयनित यात्रियों को पासपोर्ट, पे-इन-स्लिप आदि कागजात हज समिति कार्यालय में जमा करना होगा। हज यात्रियों की पहली उड़ान 1 जुलाई को हज यात्रियों को लेकर रवाना होगी जबकि आखिरी उड़ान 3 अगस्त को रवाना होगी। 10 अगस्त को हज के बाद हाजियों की सऊदी अरब से वतन वापसी का सिलसिला 14 अगस्त से शुरू होगा।
