उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने यूपी0 सीएम को दिए 11 करोड़ का राहत चेक

लखनऊ ! यूपी0 सीएम को उनके सरकारी आवास पर पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मिलकर उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से 11 करोड़ रुपये का चेक राहत कोष के लिए दिया।
बता दे भारतीय राज्य केरल में विगत माह में मानसून के दौरान अत्यधिक वर्षा के कारण बाढ़ आ गयी। यह केरल में एक शताब्दी में आयी सबसे विकराल बाढ़ थी।जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोग मारे जा चुके हैं।तथा लगभग तीन लाख से अधिक लोगों को विस्थापित होना पड़ा।केन्द्र सरकार ने इस त्रासदी को स्तर तीन की आपदा घोषित किया था।जिसकी मदद के लिये उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने एक दिन का वेतन स्वेच्छा से राहत व मदद के लिये दिया।कुल मिलाकर ये धनराशि ग्यारह करोड़ हुई।जिसे उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी0 सिंह ने आज वरिष्ठ अधिकारियों के साथ यूपी0 सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पहुंचकर राहत कोष के लिये 11 करोड़ का राहत चेक दिया।जिस पर सीएम योगी ने पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार प्रकट किया है।
