फैज़ाबाद के मवई चौराहा पुलिस बूथ पर वसूली करते सिपाही का वीडियो वायरल
मवई(फैजाबाद) !मवई थाना के हल्का नम्बर एक मे स्थित मवई चौराहे पर रात्रि में आने जाने वाले वाहन चालकों से वसूली करते हुए मवई पुलिस के एक सिपाही का वीडियो वायरल हुआ है।जो आजकल चर्चा बन चुका है।वैसे भी वसूली के मामले पहले से ही ये हल्का चर्चा में रहा है।पहले भी चौपाल परिवार की ओर से वसूली की खबर फ्लैस की जा चुकी है।