कानून से नहीं होने दिया जाएगा खिलवाड़-जोगेंद्र कुमार एसएसपी फैजाबाद
नवागत एसएसपी जोगेंद्र कुमार की प्रेसवार्ता
फैजाबाद ! नवागत एसएसपी जोगेंद्र कुमार का बयान।जिले में होगा कानून का राज।लॉ एंड ऑर्डर का नहीं होगा इश्यू।अराजक तत्वों व अपराधियो के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई।शासन की नीतियों के अनुसार होगी कार्रवाई।महिला उत्पीड़न पर होगा विशेष फोकस। रामजन्मभूमि की सिक्योरिटी को और भी बनाया जाएग मजबूत। जुड़वा शहर की सुरक्षा व्यवस्था होगी पुख्ता।प्रवीण तोगड़िया के अयोध्या कूच पर बोले एसएसपी। कहा प्रवीण तोगड़िया के कूच की होगी समीक्षा। कानून से नहीं होने दिया जाएगा खिलवाड़- जोगेंद्र कुमार एसएसपी।