मवई पुलिस द्वारा दबोचा गया जिला बदर अपराधी
फैजाबाद ! मवई थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को कुंडिरा गांव से एक जिला बदर अपराधी राकेश कुमार पुत्र गया प्रसाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राकेश कुमार कई गंभीर मामलो में वांछित था जिसे जिला न्यायालय ने बीस दिन पूर्व जिला बदर घोषित किया था।परन्तु अपराधी राकेश कुमार न्यायालय की अवहेलना करते हुए जिले से बाहर नहीं गया।और चोरी छिपे गांव के आस पास ही रहता था।मुखविर की सूचना पर मवई थाने के एसआई दिवाकर सिंह ने तुरंत गांव पहुँच कर जिला बदर अपराधी राकेश कुमार को उसके घर से ही लिया।मवई थानाध्यक्ष रिकेश सिंह ने बताया राकेश कुमार जिला बदर होने के बावजूद अपने घर मे ही रहता था।जिसकी सूचना मिलते ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।इसके विरुद्ध मवई थाने में अपहरण व दुराचार सहित कई अपराध दर्ज है।