फैजाबाद जिले के मवई में नकाबपोश बदमाशों ने अधेड़ को मारी गोली

फैजाबाद ! मवई थाना क्षेत्र के भेलसर-उमापुर मार्ग पर बनमऊ जंगल के समीप शनिवार शाम छः बजे के करीब बाइक सवार दो बेखौफ नकाबपोश बदमाशों ने एक साईकिल सवार अधेड़ को गोली मार दी और असलहा लहराते हुए भाग निकले।गोली की आवाज सुनकर आस पास के लोग इकट्ठा हो गए और घटना की जानकारी यूपी 100 पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस घायल राहगीर को तत्काल सीएचसी रुदौली ले गई।चिकित्सक डॉ चंद्र शेखर मिश्र ने बताया कि अधेड़ खतरे से बाहर है,एक्सरे के बाद सही जानकरी स्पष्ट हो सकेगी।अस्पताल पहुंचे मवई थानाध्यक्ष रिकेश सिंह ने घायल का हाल जानने के बाद उससे घटना की जानकारी ली।और हमलावरों की शिनाख्त में जुट गए।
