न्याय पंचायत स्तरीय कबड्डी खेल में कछिया स्कूल के छात्रों का रहा दबदबा।

0

मवई के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में हुआ खेल का आयोजन।

उप जिलाधिकारी रुदौली ने विजेता व उप विजेता टीम को वितरित किया पुरस्कार।

मवई(फैजाबाद) ! मवई ब्लाक के परिषदीय विद्यालयों के न्याय पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय मवई में किया गया।कबड्डी खेल में पूर्व माध्यमिक विद्यालय कछिया के बच्चों ने मवई के बच्चों को चार अंको से शिकस्त दी।विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को उप जिलाधिकारी टीपी वर्मा ने पुरस्कार वितरित किया।
मवई ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मवई में शनिवार को कबड्डी, खो खो,सुलेख,श्रुति लेख प्रतियोगिता आयोजित हुई।जिसमें खिलाड़ियों ने अपना हुनर दिखाया।कबड्डी प्रतियोगिता में न्याय पंचायत मवई के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कछिया,मवई,जैसुखपुर,परौली की टीमों ने प्रतिभाग किया।न्याय पंचायत मवई के खेल प्रभारी अमित गुप्ता ने बताया कि कबड्डी के पहले चक्र में मवई और परौली के बीच खेल हुआ जिसमें परौली की टीम को दोनों राउंड में मिलाकर महज तीन अंक ही मिल सके जबकि मवई की टीम को 16 अंक मिले जिसमे मवई विजेता घोषित हुई।वही दूसरे चक्र में कछिया व परौली की टीम का मैच हुआ जिसमें कछिया ने परौली को मात देकर सेमी फाइनल में जगह बनाई तो वही दूसरी तरफ सेमी फाइनल में जैसुखपुर की टीम को कछिया टीम ने हराकर कर फाइनल में जगह बना लिया उधर मवई की टीम ने भी परौली की टीम को हराकर फाइनल मुकाबले में जगह बनाई और रोमांचक फाइनल मुकाबले में प्रथम राउंड में कछिया ने 7-1 व द्वत्तीय राउंड में 8-11 के भारी अंको के साथ मवई को मात दे दी।

एसडीएम टीपी वर्मा ने कछिया टीम के कप्तान मिथुन व उनकी टीम में शामिल भोला,सनी देओल,राकेश,सुरेश,धर्मेंद्र, रमेश,सुमन,सुनीता,रानी,सुखरानी,अनामिका सहित अन्य सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।इस मौके पर उन्होंने छात्र छात्राओं को खेल के साथ पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही।इस दौरान अध्यापक धर्मेंद्र सिंह, अमित कुमार,अमानुल्लाह खा, अशोक वर्मा,अबरार अंसारी, विनोद वर्मा समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News