बस्ती थाना क्षेत्र के हाइवे पर हुआ हादसा,ट्रक और बस के बीच फंसी बोलेरो,दो भाई घायल
बस्ती !बस्ती के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में मनौरी ओवरब्रिज के पास बुधवार की सुबह सड़क हादसे में कारोबारी समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। शहर कोतवाली के गदहाखोर निवासी विकास चौधरी गिट्टी के थोक का कारोबार करते हैं। बुधवार की सुबह बाहर से आई गिट्टी की डिलवरी का तौल कराने के लिए पॉलीटेक्निक स्थित धर्मकांटा जाने को निकले थे।मनौरी ओवरब्रिज के पास आगे चल रही ट्रक में अचानक ब्रेक लगने के बाद बोलेरो बेकाबू हो पीछे से जा भिड़ी। इसी बीच पीछे से आ रही प्राइवेट बस ने बोलेरो को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। दोनों वाहनों के बीच फंस कर बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कारोबारी विकास व उनका छोटा भाई घायल हो गया, जबकि चालक मोहम्मह अली बाल-बाल बच गया। पुलिस ने दोनों घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया।