फैजाबाद जिले के रूदौली तहसील में दो ग्राम पंचायत अधिकारियों को जिले के नोडल अधिकारी आवास आयुक्त ने दिए प्रतिकूल प्रविष्ट

0

प्रहलाद तिवारी-ब्यूरो रिपोर्ट

रुदौली (फ़ैज़ाबाद) ! विकास खण्ड रूदौली के संसद द्वारा गोद लिए गए आदर्श गांव मांगी चांदपुर में ज़िले के नोडल अधिकारी व् आयुक्त आवास विकास अजय चौहान बुधवार को जनता से रूबरू होने के साथ साथ गांव में हुए विकास कार्यो का बिंदवार सत्यापन किया।आयुक्त ने ज़िलाधिकारी से आदर्श संसद गांव के नियुक्त नोडल अधिकारी से प्रत्येक माह रिपोर्ट लेने के निर्देश देते हुए विकास योजनाओं से जुड़े सभी विभागों के नोडल अधिकारी नियुक्त करने की बात कही।उन्होंने शासन द्वारा चलाई गयी विभिन्न योजनाओं के बाबत विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली वहीँ आम जनता से भी हक़ीक़त जानी।

मांगी चांदपुर पहुँचते ही सबसे पहले अंगनबाडी केंद्र पहुंचे और एक महिला की गोद भराई व् एक बच्चे का अन्नप्रासन कराया।इसके बाद उक्त अधिकारी सीधे जनता से रूबरू हुए।जननी सुरक्षा योजना सहिंत सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं के बारे में सम्बंधित अधिकारियो से विधिवत जानकारी लेते हुए खुली बैठक में ही सत्यापन भी किया।

इस दौरान वृद्धावस्था पेंशन,विकलांग पेंशन,विधवा पेंशन एवं अन्य सरकार की योजनाओं के बाबत जनता से जब पूछा गया तो शिकायतों की झड़ी लग गयी।गांव में आशाराम के दरवाज़े पर 6 माह पहले बने इंडिया मार्का 2 नल के पुनः ख़राब होने की शिकायत पर ग्राम पंचायत अधिकारी ने बताया कि मरम्मत का एस्टीमेट जे इ एम् आई को देदी है जब आयुक्त ने सत्यता जानने के लिए जे इ एम् आई को तालाब किया तो उन्होंने बताया कि ऐसी कोई एस्टीमेट ग्राम पंचायत अधिकारी ने उन्हें नहीं दी है।

इसी तरह गांव के ही अवनीश बहादुर सिंह ने पण्डित पुरवा मांगी से खरगूपुर जाने वाले मार्ग पर पांच प्रधानों का कार्यकाल बीत जाने के बाद भी खड़ंजा न लगने की शिकायत पर उसी ग्राम पंचायत अधिकारी ने बताया कि इस मार्ग पर कुछ समय पूर्व खड़ंजा लग चुका है।इसपर आयुक्त ने डीएम से इसकी जांच कराकर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए और खड़ंजा न लगने पर धनराशि निकले जाने वाली ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित करते हुए ग्राम प्रधान व् सेक्रेटरी से वसूली का आदेश दिया।गांव के मंजीत सिंह व् प्रवेश मौर्या ने बताया कि गांव में लकड़ी के पोल पर अभी भी विधुत सप्लाई दी जा रही है।इस पर डी एम ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि आदर्श संसद गांव में चयनित होने के बाद संसद की उपस्थिति में हुई चौपाल में विधुत व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए गए थे।पोल न बदले जाने पर डी एम नाराज़गी जताते हुए एक्ज़ेटिव इंजिनियर को फटकार लगाई।ग्रामीणों ने 18 की जगह 10 से 12 घंटे ही विधुत सप्लाई की शिकायत पर विधुत विभाग को सुधार के निर्देश दिए।जनता से सीधे रूबरू होते हुए ज़िले के नोडल अधिकारी से गांव की देवरजी,अनारकली,भूलना सहित एक दर्जन महिलाओं ने आवास न मिलने की शिकायत की।ए डी ओ एम् आई और क्षेत्रीय लेखपाल को ज़मीनी हक़ीक़त जानने के लिए भेजा।ग्रामीणों की सड़क के किनारे नाली न बनने की शिकायत पर उसका निरीक्षण करने स्वंय निकल पड़े।

वहां गांव में भर्मण के दौरान 3 फ़ीट गहरी हुई खुदाई के बाद भी निर्माण न होने के कारण की जानकारी ली।इस दौरान अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा और ब्लॉक के तकनीकी सहायकों से पूरे गांव का सर्वे कराकर नाली निर्माण प्राथमिकता के आधार पर कराने के लिए कहा।प्राथमिक विद्यालय में पहुंचे नोडल अधिकारी को विधालय बच्चे नोडल अधिकारी के प्रश्नों का उत्तर नहीं दे सके जबकि बी एस ए अमिता सिंह के साथ ए बी एस ए व् विद्यालय के कई अध्यापक बच्चो को गिनती व् वर्ण माला रटाने में लगे थे।लगभग 2 घंटे की चौपाल व् एक घंटे गांव में भ्रमण के बाद नोडल अधिकारी ने गांव में वृक्षा रोपण भी किया।उसके बाद नोडल अधिकारी का काफला सीधे रूदौली भेलसर मार्ग पर बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज पर रुका।यहाँ निर्माणाधीन ओवर ब्रिज की प्रगति देखी ही वहीँ समय पर निर्माण पूरा करने के निर्देश भी दिए।इसके बाद नोडल अधिकारी विकास खंड रूदौली कार्यालय आ गए।गाड़ी रुकते ही गन्दगी देख नोडल अधिकारी बिफर पड़े।

उन्होंने ब्लॉक कार्यालय व् आवास के बहार व् अन्दर गन्दगी के लिए डी सी मनरेगा व् खण्ड विकास अधिकारी नागेंद्र मोहन त्रिपाठी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आप सीनियर अधिकारी है सरकार की महत्वपूर्ण योजना स्वच्छता मिशन है कम से कम इस और आप तो ध्यान दें।इस दौरान नोडल अधिकारी ने ग्राम जखौली में 38 व् नरौली के 40 वृद्धावस्था पेंशन के फार्म 4 माह से ऑन लाइन पोर्टल पर लंबित होने पर नाराज़गी जताते हुए दोनों ग्राम पंचायत अधिकारियो को प्रतिकूल प्रविष्ठि देने का आदेश दिया।जाते जाते नोडल अधिकारी ने निर्माणाधीन फायर स्टेशन का भी जायजा लिया।इस मौके पर ज़िलाधिकारी अनिल कुमार पाठक,ए डी एम इ,सी आर ओ सहित जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News