आजमगढ़ से बड़ी खबर,पुलिस मुठभेड़ में दबोचा गया 25 हज़ार का इनामी बदमाश

आज़मगढ़-:
========पिछले कई दिनों से पिकअप से ताबड़तोड़ लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह से भोर में आज़मगढ़ देवगांव पुलिस की मुठभेड़ हो गई।इस मुठभेड़ में 25 हज़ार का एक इनामी बदमाश घायल हो गया।वहीं एक दरोगा को भी हाँथ में गोली लग गई।
बुधवार की सुबह लगभग 4 बजे पिकअप लुटेरों से तंग आकर पुलिस देवगांव के पल्हना गायत्री मोड़ के पास चेकिंग कर रही थी।इसबीच लभगभ 6 लोग पिकअप पर सवार हो कर तरवा की तरफ आ रहे थे।पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाशो ने वाहन की स्पीड बढ़ा दी।पुलिस ने पीछा किया तो पिकअप पर पीछे बैठे 3 बदमाशो ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया।पुलिस ने फायरिंग की तो जवाब में बदमाशों ने भी फायर किया।क्रॉस फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई।गोली लगते ही बदमाश वाहन छोड़ फरार हो गए।घायल समेत दो बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए।वही इस फायरिंग में लालगंज चौकी इंचार्ज अनिरुद्ध सिंह के हाथ मे भी गोली लग गई।पिकअप में घायल पड़े बदमाश 25 हज़ार के कामिल पुत्र ज़हीर निवासी मुड़ियार फूलपुर ने पिछले दिनों चोलापुर और देवगांव वाली लूट की घटना स्वीकार की।दूसरा गिरफ्तार बदमाश राहुल पुत्र मुन्नी लाल निवासी ईसापुर फूलपुर का निवासी बताया जाता है।एसपीआरए नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घायल कामिल को को सदर से बनारस रेफर किया गया है,अन्य भागे बदमाशो की तलाश के लिए नाकेबंदी की गई है।कामिल को दोनों पैरों में गोली लगी है। वहीं दरोगा अनिरूद्ध खतरे से बाहर है।पिकअप से सरिया,भारी मात्रा में पत्थर,तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News