October 4, 2024

नहर में बह रही महिला के शव को लेकर चार थानों की पुलिस ने बरती संवेदनहीनता,पटरंगा थाना क्षेत्र में दिखी लाश पहुंची कुमारगंज..पढ़े पुलिस की पूरी करतूत

0

शनिवार की दोपहर कुमारगंज पुलिस ने नहर से निकलवाई दुर्गन्धयुक्त ये शव।

मवई(फैजाबाद) !पुलिस की संवेदनहीनता के चलते हत्यारों के लिये शवों को ठिकाने लगाने का मुफीद स्थल इस समय शारदा सहायक नहर बन रहा है।शुक्रवार की दोपहर पटरंगा थाना क्षेत्र से गुजरी नहर में एक अर्धनग्न महिला का शव बहते हुए ग्रामीणों द्वारा देखी गई।जो पटरंगा मवई रूदौली खंडासा थाना क्षेत्र को क्रास करते हुए कुमारगंज थाना क्षेत्र में पहुंच गई।जहां की पुलिस ने इंसानियत व अपने कर्तव्य को निभाते हुए शव को नहर से बाहर निकलवाकर पहचान कराने की कोशिश की।लेकिन शव क्षतिग्रस्त व दुर्गन्धयुक्त होने के कारण पहचान नही हो पाई।
बताते चले कि शारदा नदी से निकली शारदा सहायक नहर जैसे ही बाराबंकी जिले को क्रास कर फैजाबाद में प्रवेश करती है।तो वहां चमरौली गांव के निकट पालपुर सेक्सन(कोठी स्थित है।नहर में जो भी लाश आती है वहां लगे बैरियर में रुक जाती है जिसे बला समझकर अक्सर दरियाबाद थाने की पुलिस लग्गे से टेलकर फैजाबाद जिले की ओर ढकेल देती है।अपने सर से बला टालने के लिये यही तरकीब अक्सर पटरंगा पुलिस लगाती है।इसे से निकलकर शव मवई थाना होते हुए रूदौली कोतवाली क्षेत्र की बैरियर पर पहुंचती है।वहां की पुलिस ने भी शुक्रवार की रात्रि यही तरकीब अपनाकर शव को आगे की ओर ढकेल दिया।और शनिवार को शव खंडासा थाना क्षेत्र को क्रास करते हुए कुमारगंज थाना क्षेत्र के गोयड़ी गांव के समीप से गुजरी नहर में गिरे बबूल के पेड़ की झाड़ में जा फंसी।जहां की पुलिस ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शव को बाहर निकाला और पीएम के लिये भेज दिया।यहां के उपनिरीक्षक धर्मेंद्र मिश्रा ने बताया कि शव के शरीर पर केवल लाल रंग की ब्लाउज है शव अधिक फूल जाने से उम्र स्पस्ट नही फिर भी 35 40 की उम्र के करीब जरूर होगी।ऐसा ही महिला का शव पटरंगा थाना क्षेत्र की नहर में देखा गया था।दोनों की ब्लाउज का रंग लाल ही है।उम्मीद है दोनों शव एक ही है।

खाकी ही बनती है खाकी के गले की फांस

नहर से निकाली गई महिला का शव कुमारगंज पुलिस के गले की फांस बन गई।क्षतिग्रस्त दुर्गन्धयुक्त शव के पहचान कराने में उसके पसीना छूट रहा।कहना गलत न होगा कि यदि इस शव को समय रहते पटरंगा पुलिस निकलवा लेती तो कुमारगंज पुलिस के लिये पहचान कराने का ये सिरदर्द न पड़ता।

बाराबंकी जिले का पीड़ित फैजाबाद के थानों में तलाश रहा महिला का शव।

जिले की नहर में एक विवाहिता के शव की बहने की खबर सुनते ही बाराबंकी जिले के डफलिन पुरवा मजरे खिलौनी थाना मसौली निवासी श्रीकांत पुत्र माता प्रसाद घर की लापता महिला की तलाश में फैजाबाद जिले के मवई थाना पहुंचा।उसने पुलिस को बताया गुरुवार की शाम उसकी पत्नी अचानक लापता हो गई है।शोशल मीडिया की सूचना पर मैं यहां पता करने आया है।पीड़ित ने बताया पता चला है यहां नहर में महिला की लाश दिखी है।जिसके जानकारी मैंने दरियाद पटरंगा थाने में लेते हुए यहां पहुंचा हूँ।पइडित ने महिला की उम्र 35 वर्ष बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading