July 27, 2024

[प्रदेश मुख्यालय से निकलकर आज अपराह्न 11 बजे जिले की सीमा में प्रवेश करेगी अटल की अस्थि कलश यात्रा]

0

आज रानीमऊ पहुंचेगी अटल की अस्थि कलश यात्रा।

यात्रा को लेकर भाजपाई सहित प्रशासन सतर्क।

मवई ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी के साथ एसडीएम ने किया यात्रा रुट का अवलोकन।

मवई(फैजाबाद) ! देश के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों को लेकर आ रही अस्थि कलश यात्रा 24 अगस्त की दोपहर जिले की अंतिम पश्चिमी सीमा में प्रवेश करेगी।यात्रा को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने जहां अपनी ताकत झोंक दी है।वहीं यात्रा साकुशल यहां से गुजरे साथ ही आमजनमानस को किसी प्रकार की असुविधा न हो।इसके लिए प्रशासन ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है।सतर्कता के मद्देनजर यात्रा मार्ग पर सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त किए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताविक शुक्रवार की प्रातः अटल जी अस्थि कलश यात्रा प्रदेश मुख्यालय से निकलकर कल दोपहर 11 बजे जिले की सीमा में प्रवेश करेगी।यहां से निकलकर मवई चौराहा,रौजागांव ओवर ब्रिज,भेलसर,लोहियापुल से होते हुए अयोध्या के नए घाट तक लगभग चार दर्जन से अधिक स्थानों पर दर्शन कार्यक्रम आयोजित होगा।लखनऊ से यात्रा के साथ नगर विकास राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव व भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अक्षयवर लाल गोंड रहेंगे।अयोध्या के नयाघाट पर सरयू नदी में डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा मंत्री अनुपमा जायसवाल अस्थि का विसर्जन करेंगी।ये जानकारी रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने दी।गुरुवार की दोपहर रुदौली एसडीएम टीपी0 वर्मा तहसीलदार शिव प्रसाद के साथ मवई ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी ने रानीमऊ चौराहा मवई रौजागांव मार्ग का निरीक्षण किया।रानीमऊ में अवरुद्ध जलनिकासी मार्ग को एसडीएम ने तत्काल बहाल कराकर मार्ग को जलभराव मुक्त कराया।एसडीएम टीपी0 वर्मा ने बताया कि अस्थि कलश यात्रा को लेकर तैयारी पूरी है।कुछ कार्यो को ठीक करने के लिये एनएचआई के अफसरों को निर्देश दिए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News