[केरल बढ़ पीड़ितों के लिये समाजसेवी राजन पांडेय ने दिया 21 हजार रुपये का चेक]
[केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए समाजसेवी राजन पाण्डेय ने दिया 21 हजार रूपये का चेक]
फैजाबाद-:
=======केरल में आई दैवीय आपदा के लिए समाजसेवी राजन पाण्डेय ने अपने पुत्र अंकित पाण्डेय व वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश उपाध्याय के माध्यम से केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए 21 हजार रूपये का सहायता चेक जिलाधिकारी डा. अनिल कुमार को सौंपा व जिले व प्रदेश के सभी संभ्रान्त व्यक्त्यिों से अपील भी किया कि केरल में आई भीषण बाढ़ में तबाह हुए परिवारों को बसाने के लिए उनकी मदद में आगे आयें क्योंकि आपदा किसी पर कहीं भी आ सकती है।इसलिए हम सबको एकजुट होकर मदद करनी चाहिए और इंसानियत का फर्ज अदा करना चाहिए। श्री पाण्डेय ने कहा कि मैने अपने जीवन का लक्ष्य बना रखा है कि गरीबों पीड़ितों की मदद हर हाल में करूंगा।वहीं दूसरी ओर समाजसेवी ने मिल्कीपुर क्षेत्र के दुर्गन में मंगरू प्रसाद की पत्नी की मृत्युपर दो हजार रूपया,धमथुआ में संजय की पत्नी की दुर्घटना में मृत्यु पर दो हजार रूपया व घटौली निवासी की दिल्ली में हुई दुर्घटना में राजाराम की मृत्यु पर दो हजार रूपये की आर्थिक मदद की व शोक व्यक्त किया।
??????????