विवेक की गुगली पर क्लीन बोल्ड हुए चमन,ब्लॉक प्रमुख की जंग में भगवा उमंग
[जितेंद्र तिवारी-चौपाल ब्यूरो]
दरियाबाद(बाराबंकी)-:
===============दरियाबाद की सियासत के लिए सोमवार का दिन इतिहास लिख गया। ब्लाक प्रमुख पद के लिए छिड़ी बहुमत की जंग के लिए सन्तोष वर्मा की सजाई फील्डिंग में विवेकपाण्डेय ने ऐसी गुगली डाली कि ‘चमन’ क्लीन बोल्ड हो गए।ब्लॉक मुख्यालय पर सजी देवानन्द समर्थित बीडीसी सदस्यों की कतार ज्यो ही सजी त्यों ही जिला मुख्यालय से खबर आ गई की वर्तमान प्रमुख अजीत सिंह ‘चमन’ निवर्तमान हो गए।फिर क्या था समूचा दरियाबाद ही मानो इसखबर को सुनने के लिए बेताब खड़ा था।अपने समर्थको के बीच खड़े विवेकानन्द पाण्डेय का फूल मालाओ से स्वागत हुआ तो दूसरी ओर दरियाबाद की सड़को पर होली और दीवाली का उत्सव शुरू हो गया।अबीर गुलाल से चेहरे रंगे नजर आ रहे थे तो आसमान में आतिशबाजी से विपक्षियो को दिन में तारे नजर आ रहे थे।
हर तरफ से बधाइयों का ताँता लग गया सेल्फ़ी का दौर भी चला मिठाइया भी बंटी भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद विवेक पाण्डेय सन्तोष वर्मा जिंदाबाद के नारे समूचे परिक्षेत्र में गुंजायमान हो रहे थे।बता दे जिले के दरियाबाद ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह उर्फ़ चमन ने ब्लाक प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया है। सोमवार को ब्लाक में आयोजित अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के पहले ही उनके इस्तीफे से यह तय हो गया कि उन्हें बहुमत हासिल होने का विश्वास नहीं था।जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक सिंह को अजीत सिंह ने अपना इस्तीफा सौंपा है, जिसे जिला पंचायत अध्यक्ष ने स्वीकार भी कर लिया है।आपको बता दें कि 4 दिसम्बर को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए डीएम ने ब्लाक के सभी बीडीसी मेम्बरों की बैठक बुलाई थी। वर्तमान प्रमुख मामले को लेकर हाईकोर्ट में भी गये थे। सूत्रो की माने तो सत्तासीन पार्टी के प्रमुख न होने के बावजूद भी उन्हें स्थानीय सत्ता का भरपूर साथ मिला लेकिन विवेक की सियासी गणित के आगे विपक्षियों के सारे दांव फेल ही नजर आये।जिसके बाद उन्होंने परिवारिक परिस्थितियों का हवाला देते प्रमुख पद से स्तीफा दे दिया।दी है ।इस मौके पर पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित बधाई देने रानी कटरा पहुंचे।वही भाजपा नेता इंद्र प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद पांडेय, वर्तमान मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी,पूर्व चेयरमैन दरियाबाद मतीन, अखिलेश्वर सिंह, सन्तोष शुक्ल, लल्लन मिश्रा,दिलीप शुक्ला,राजीव कुमार’ ‘मंत्री’, नीरज सिंह, शिवेन्द्र चतुर्वेदी समेत हजारो की संख्या में समर्थक व कार्यकर्ता मौजूद रहे।आदि लोग मौजूद थे।
