शिक्षिका से मनचले ने की अश्लील हरकत
[ठा•सुरेन्द्र सिंह]
◆◆◆◆◆◆◆◆◆
सुल्तानपुर-:
==========दूबेपुर ब्लाक के एक प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका से मनचले ने उस वक्त अश्लील हरकत की, जब शिक्षका को उसका पति उसे स्कूटी से लेकर घर जा रहा था। पति के विरोध करने पर मनचला जान से मार डालने की धमकी देते हुए भाग निकला। सूचना पर कई शिक्षक नेता कोतवाली पहुंचे। जहां शिक्षिका ने पुलिस को मनचले के खिलाफ नामजद तहरीर दी।कोतवाली नगर क्षेत्र के सिरवारा मार्ग पर एक शिक्षिका अपने परिवार के साथ रहती है। वह विकास खण्ड दूबेपुर में एक प्राथमिक स्कूल में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत है। 20 दिसम्बर को शिक्षिका स्कूल में शिक्षण कार्य कर अपने पति के साथ स्कूटी से घर लौट रही थी। तभी कोतवाली नगर के पलहीपुर गांव के एक युवक ने शिक्षिका से अश्लील हरकत की।यह मनचला आए दिन शिक्षिका से अश्लील हरकत करता था। तब शिक्षिका का पति खुद स्कूल पहुंचाता था और स्कूल से वापस भी ले आने लगा। कोतवाली में एसएसआई निर्भय सिंह ने बताया कि शिक्षिका की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी मनचले को जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।