हथौधा स्टेट के राजमाता रानी शान्ति देवी का निधन,क्षेत्र में शोक की लहर

बाराबंकी-:यूपी के बाराबंकी जिले रामसनेहीघाट तहसील में स्थित “हथौंधा स्टेट” की राजमाता रानी शांति देवी 89 वर्ष की उम्र में आज परलोक सिधार गई।उनकी मृत्यु की खबर से क्षेत्र-समाज में शोक की लहर दौड़ गई।’हथौंधा की रानी’ के नाम से जानी जाने वाली राजमाता की मौत से पास-पड़ोस के राजघराने तक में शोक की लहर है।राजमाता बालिका शिक्षा, समाज सेवा सहित अनेक सांस्कृतिक व शैक्षणिक व जनकल्याण के कार्यों में सहयोग करती थी।गरीबों की मदद उनकी पहली प्राथमिकता होती थी।चार वर्ष पूर्व उन्होंने अपने “चन्द्रहास महल” में गरीबों के लिए निःशुल्क नेत्र शिविर का भी आयोजन कराया था।उनकी मृत्यु से क्षेत्र-समाज के हर तबके में काफी दुःख व्याप्त हैं।कमियार स्टेट से तालुक रखने वाले विमलेश सिंह ने भी शोक प्रकट किया।चंदा सिंह दीपक शुक्ला बलवंत सिंह विहारा पप्पू सिंह सहित विनोद कुमार उर्फ अंशू सिंह ने राजमाता की मौत पर दुख प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News