आतंकी अबुजैद कोर्ट में हुआ पेश,इसके तीन अन्य साथियों को उठाया गया।
ठा•सुरेन्द्र सिंह-ब्यूरो रिपोर्ट
लखनऊ-: हवाई अड्डे से पकड़े गए आतंकी अबु जैद को लखनऊ एटीएस कोर्ट लेकर पहुंची।चार नवम्बर की रात मुम्बई के छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट से यूपी एटीएस ने पकड़ा था आजमगढ़ के गम्भीरपुर थाना अंतर्गत निवासी आतंकी जैद को। आतंकी जैद पर लखनऊ के एटीएस थाने में 8/17 धारा 120बी, 121ए, 122, 123, 153 बी IPC,व 18 विधि विरुद्ध गतिविधि (रोकथाम)अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है।अप्रैल 2017 में पकड़े गए 4 आतंकियों उमर उर्फ़ नाजिम,गाजी बाबा उर्फ़ मुजम्मिल,मुफ़्ती उर्फ़ फैजान और जकवान उर्फ़ एहतेशाम से आतंकी अबु जैद के खिलाफ भारत में इंटरनेट के द्वारा आतंकी गतिविधियों को चलाने के मिले थे पुख्ता सुबूत। जिसके बाद अबु जैद को जारी किया गया था लुकआउट नोटिस। मुम्बई से ट्रांजिट रिमांड पर यूपी एटीएस आतंकी अबु जैद को लेकर पहुंची है लखनऊ की एटीएस कोर्ट।
अबु जैद के तीन साथियों को उठाया
एयरपोर्ट पर पिछले दिनों गिरफ्तार आजमगढ़ के छाऊं गांव निवासी अबु जैद के पकड़े जाने के बाद एंटी टेररिस्ट स्क्वाएड को अहम सुराग हाथ लगे हैं। उससे अब तक की पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर महाराष्ट्र एटीएस ने उसके ही गांव के फहीम, आसिम व खालिद को मुंबई में हिरासत में ले लिया। तीनों की बात अबु से हुई थी। करीब तीन घंटे की कड़ी पूछताछ के बाद सभी को अन्यत्र रखा गया है। फिलहाल जांच एजेंसियों की इस कार्रवाई से गांव में दहशत का माहौल है।
