रात के अंधेरे में काले कारोबार का भंडाफोड़
रुदौली(फैजाबाद)-:तहसील क्षेत्र के शुजागंज बालू घाट पर नियम के विपरीत खनन कराना ठेकेदार को पडा मँहगा।फैजाबाद जनपद की रूदौली तहसील क्षेत्र के शुजागंज बालू घाट पर आज तहसीलदार रूदौली रामजनम यादव ने शिकायत पर मौके पर अपनी टीम के साथ शुजागंज बालूघाट पहुँचकर अवैध खनन कर रहे दो पोकलैन्ड मसीन एक जेसेबी व एक ओवरलोड बालू लदे ट्रक को कब्जे मे लिया।बताते चले की उक्त बालू घाट क ठेका तो है लेकिन ठेकेदार के द्धारा नियम के विपरीत खनन कराये जाने को लेकर ये कार्यवाही हुयी। लगातार नदी की धारा मे पोकलैन्ड मशीन से बालू निकाला जा रहा था तथा साथ ही ओवर लोड ट्रक बालू भर कर जा रहा था जिसकी शिकायत के बाद तहसीलदार रूदौली राम जनम यादव व रूदौली कोतवाल जयबीर सिंह द्धारा आज घाट पर पहुँचे तो देखा मौके पर पोकलैन्ड मशीन द्धारा धारा मे खनन किया जा रहा था जिस पर रूदौली पुलिस ने मौके से दो पोकलैन्ड मशीन एक जेसिबी व एक ओवर लोड बालू लदे ट्रक को कब्जे मे लिया ।इस सम्बन्ध मे तहसील दार रूदौली राम जनम यादव ने बताया सभी मशीन व वाहन रूदौली कोतवाली मे है जिस पर पुलिस द्धारा अवैध खनन के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी।
