July 27, 2024

अयोध्या : अतुल खरे हत्याकांड खुलासा चार आरोपी गिरफ्तार एक फरार

0

पड़ोसी शानू सैनी व उसके दोस्तों ने की थी हत्या, शराब की बोतल से पहले फोड़ा सिर, फिर गला काटकर खून में मिलाया आटा

पांच बेटियों की प्रशासन से गुहार, हत्यारों को हो फांसी की सजा

अयोध्या ! चिकित्सक के भाई की हत्या के आरोपी 48 घंटे के अंदर पुलिस ने खुलासा कर दिया हत्या मे शामिल चार लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।मामले का खुलासा पुलिस लाइन सभागार मे आयोजित प्रेस कान्फेस मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारो को दी।श्री तिवारी ने बताया कि उद्यान विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आदित्य उर्फ शानू पुत्र स्व0 कृष्ण कुमार सैनी, राहुल रावत पुत्र रामजीत रावत, रामजीत रावत पुत्र रामरतन रावत ,बृजपाल मौर्य उर्फ पल्लू पुत्र रामजी मौर्य ने मिलकर हत्या की थी।मामले में बाप बेटे व मुख्य आरोपी समेत चार लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक आरोपी फरार है तलाश की जा रही है। हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है आरोपी अपने घर में बुलाकर अतुल खरे की हत्या की थी। फ्री मे जमीन नही दिया तो घर बुलाकर हत्या कर दी।और कैंट थाना क्षेत्र स्थित मिर्जा अली बाजार के एक मकान में हत्या कर शव को घर से 300 मीटर दूर कूड़े के ढेर में अधजली अवस्था में शव फेक दिया।

साजिश के तहत किया गया क़त्ल

बता दें कि अतुल खरे का क़त्ल पूरी सोची-समझी साजिश के तहत किया गया। शानू ने उन्हें अपने घर बुलाया और फिर वहां पहले से उसके तीन दोस्त मौजूद थे। उन्होंने ढेर सारी शराब पी रखी थी और फिर जब मृतक को वहां का माहौल ठीक नहीं लगा तो उन्होंने वहां से जाने की कोशिश की लेकिन उतने में ही चारों लोगों ने उन्हें घेर लिया और शराब की बोतल से सिर पर वार कर दिया। इसके बाद जब मृतक अतुल ने खुद को बचाना चाहा तो हत्यारों ने चाक़ू से उनका गला काटा और उनके खून से लथपत शरीर में आटा डाल दिया जिससे कि उनका खून सूख जाए बता दें कि हत्यारों को फिर भी संतोष नहीं मिला तो रातों रात उनका शव जला दिया।

जमीन पर जबरदस्ती कब्ज़ा चाहता था शानू

शानू सैनी की मां सरला मृतक अतुल खरे की बेटियों को सैंट मेरी स्कूल में पढ़ाती थी। हत्यारे शानू ने अपनी मां को हत्या की जानकारी दी थी बता दें कि शानू की हमेशा से मृतक अतुल खरे की प्रॉपर्टी पर नजर थी। वह गुंडागर्दी से उनकी जमीन हड़पना चाह रहा था। जबकि अतुल खरे के पास जमीन के पूरे कागजात थे।दिल्ली दरवाजा में मृतक अतुल खरे का खुद का मंदिर और उनके दादा-बाबा की ढेरों जमीन थी जिसपर कई लोगों की निगाह थी।उन्हीं में से एक था शानू सैनी वह हमेशा उन्हें नेता गिरी का रौब दिखाता था कई बार पहले भी शानू उन्हें धमकी दे चुका था।

परिवारीजनों ने की फांसी देने की मांग

बता दें कि मृतक अतुल खरे की पांच बेटियां और दो बेटे हैं। वे लोग लखनऊ में रहते हैं जबकि मृतक अतुल खरे अपने दिल्ली दरवाजा सीमेंट कोठी के पीछे स्थित पुश्तैनी घर में निवास करते थे। परिवारीजनों ने साफतौर पर कहा है कि हमें कोई मुआवजा कुछ नहीं चाहिए।लेकिन मेरे पिता व मेरी मां के पति की हत्या करने वालों को क़ानून सख्त से सख्त सजा दे उन्हें फांसी हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News