अयोध्या : गोवधिकों पर मेहरबान रौनाही थाने की पुलिस

बड़ागांव(अयोध्या) ! रौनाही थाने की।पुलिस गोवधिकों पर मेहरबान है।एक पिकप में पांच मवेशियों के अलावा दो अदद गोवंश भी भूंसे की तरह ठूंस के भरे हुए थे।लेकिन रौनाही पुलिस महज पांच मवेसी बरामद होने की बात कह रही है।जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
दरअसल रौनाही थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी सतीचौरा के करीब स्थित अंबरपुर गांव में बीती रात ग्रामीणों की सतर्कता से मवेशियों से भरी एक पिकप को सत्तीचौरा की पुलिस ने बरामद किया।ग्रामीणों के मुताविक एक पिकप में लादकर कुछ लोग जानवर ले जा रहे थे।और गुरुवार की देर शाम उसे पिकप ड्राइवर द्वारा अम्बरपुर गांव में रिजवान के दरवाजे लाकर खड़ा किया गया।जिसे तीन भैंस दो पड़वा के अलावा दो गोवंशिय जानवर भी भरे थे।ग्रामीणों ने पिकअप चालक से पूंछ तांछ करते हुए फोन के जरिए पुलिस चौकी सतीचौरा को सूचना दी।ग्रामीण व पुलिस घेराबंदी के बाद जानवरों से भरी पिकअप तो पकड़ ली लेकिन तस्कर भागने में कामयाब रहे।यहां तक पुलिस का रवैय्या ठीक रहा।लेकिन बाद में चौकी प्रभारी सतीचौरा राम अवतार ने बताया कि पिकअप में तीन भैंस तथा दो पड़वा ही बरामद हुआ है।जबकि पिकप में दो गोवंसी पशु भी भरे गए थे।जो अम्बरपुर गांव में ही छोड़ दिए गए।और बाद पुलिस द्वारा महज पांच महिष मवेसी बरामद होने की बात की गई।जिससे ग्रामीणों आक्रोशित हो गए।आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि गोतस्कर मवेशियों की आड़ में गोतस्करी का अवैध कारोबार करते है।और इस तरह इसके पहले भी कई गाड़ियां रिजवान के नाम पर गांव में खड़ी होती रही।ये तस्करी पुलिस के संरक्षण में होती है।वही रौनाही पुलिस का कहना है कि गाड़ी नंबर के आधार पर गाड़ी मालिक व अभियुक्तों को खोजने का प्रयास किया जा रहा है।यदि पिकप में गोवंशीय पशु लदे थे।तो विधिक कार्रवाई होगी।
