July 27, 2024

अयोध्या : नशे में धुत दबंग ने लाइसेंसी बंदूक से युवक को मारी गोली, मौत

0

मिल्कीपुर(अयोध्या) !इनायतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मेंहदौना के बुढ़नपुर गांव में शराब के नशे में धुत युवक ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से 21 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे गुस्साए ग्रामीणों ने दबंग युवक को पकड़कर रस्सी से बांध दिया और इनायतनगर पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में प्रभारी निरीक्षक इनायतनगर द्वारा मारे गए युवक के बाबा की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इनायतनगर थाने के बारुन चौकी क्षेत्र अंतर्गत बुढ़नपुर गांव निवासी दबंग युवक भारत सिंह बीते शुक्रवार 15 मई की देर रात अपने दोस्तों के साथ दरवाजे पर शराब पी रहा था। उसका अपने दोस्तों के साथ किसी बात को लेकर तू-तू मैं-मैं होने लगा बस बातों ही बातों में शराब के नशे में धुत युवक भारत सिंह ने अपनी लाइसेंसी बंदूक उठा ली और पहले एक हवाई फायर किया। फायरिंग की आवाज सुनकर युवक के पड़ोसी सुरेंद्र सिंह का बेटा राजन सिंह (21) जोकि अपने घर की छत पर बैठकर पढ़ाई कर रहा था। वह छत पर से ही शोर शराबा कर रहे शराबियों की ओर देखने लगा। बस क्या था इतने में भारत सिंह ने बंदूक से दूसरा फायर युवक के ऊपर झोंक दिया और गोली युवक के पेट में जा लगी। जिससे वह लहूलुहान होकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद परिजन घायल युवक राजन को लेकर इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। जहां अस्पताल के डॉक्टरों ने युवक की हालत नाजुक देख लखनऊ मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान शनिवार की भोर युवक की मौत हो गई।उधर गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर गांव के दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और उन्होंने भारत सिंह को पकड़कर रस्सी से बांध लिया। मंजर देख गुस्साए ग्रामीणों ने इनायत नगर पुलिस को समूचे घटनाक्रम की जानकारी दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह तथा चौकी प्रभारी बारुन पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस के पहुंचते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने पकड़े गए आरोपी भारत सिंह को उनके सुपुर्द कर दिया। घटना के बाद गोली लगने से घायल युवक राजन के बाबा राम प्रताप सिंह ने मामले में भारत सिंह के विरुद्ध मुकदमा कायम किए जाने हेतु तहरीर दी। जिसके आधार पर प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने तत्क्षण हत्या के प्रयास के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। उसकी लाइसेंसी बंदूक भी मिल गई है। उन्होंने बताया कि अब पहले से दर्ज जानलेवा हमले के मुकदमेंं को हत्या में तरमीम कर दिया जाएगा।वहीं घटना को लेकर गांव सहित आसपास के ग्रामीणों में गहरा आक्रोश व्याप्त है तथा लोगों का कहना है कि आरोपी भारत सिंह एक दबंग किस्म का व्यक्ति है। वह आए दिन लोगों को मारने पीटने का भी काम किया करता था। किंतु बारुन चौकी पुलिस उसके प्रभाव में आकर कार्यवाही से कतराती रहती थी। जिसका परिणाम रहा कि उसने अपने ही करीबी परिवार के होनहार युवक को अपनी करतूतों का शिकार बना लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News