अयोध्या : मवई क्षेत्र से जांच के लिए नौ लोग भेजे गए मेडिकल कालेज

0

मवई(अयोध्या) ! कोरोना योद्धा महामारी के फैलाव को रोकने के लिए पूरी तरह सजकता बरत रहे है।बुधवार को इन कोरोना योद्धाओं ने थर्मल स्क्रीनिंग के बाद सौ से अधिक टेम्प्रेचर वाले नौ लोगों को जांच हेतु मेडिकल कालेज दर्शननगर भेजा है।
जानकारी के मुताविक पटरंगा थाना क्षेत्र के सराय अहमद गांव की निवासिनी सलमा व इनके पति सहाबुलहक का स्वास्थ्य कुछ खराब था।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पटरंगा पुलिस दोनो को जांच के लिए मेडिकल कालेज भेज दिया।जबकि घर के अन्य 6 लोगों को होम क्वारन्टीन रहने का निर्देश दिया है।ये सभी लोग अभी हाल ही में परदेश से वापस अपने गांव आये है।वहीं सीएचसी मवई हुई थर्मल स्क्रीनिंग में सात लोगों का टेम्प्रेचर 100 से अधिक होने पर इन्हें भी जांच के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया है।इनमें से मवई थाना क्षेत्र के कुशहरी गांव निवासी सबी अहमद, सैफुद्दीन, मो0 हारून,सतीश कुमार,मो0 हाफिज,राम सनेही,व महमूदमऊ के कामता प्रसाद को मेडिकल कालेज भेजा गया है।सीएचसी मवई अधीक्षक ड़ा0 रविकांत वर्मा ने बताया कि ये सभी परदेश से वापस आये है।इन्हें एहतिहात के तौर पर जांच व सैंपलिंग हेतु भेजा गया है।

ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक ने भी दिखाई सजकता

मवई चौराहा स्थित ग्राहक सेवा केंद्र बैंक ऑफ इंडिया के संचालक अनवर जमाल भी कोरोना को लेकर पूरी तरह सजक है।केंद्र पर जमा निकासी के लिए आने वाले ग्राहकों को पहले सैनिट्राइज फिर थर्मल स्क्रीनिंग कर ही रकम देते है।बुधवार को इस केंद्र पर थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान दो लोगों का टेम्प्रेचर 102 से अधिक था।संचालक अनवर जमाल ने इसकी सूचना तत्काल मवई एसओ को दी।और जांच हेतु सीएचसी मवई भेजा।हालांकि वहां हुई थर्मल स्क्रीनिंग में दोनों का तापमान सामान्य निकला।सीएचसी अधीक्षक रविकांत ने बताया दोनों ग्राहकों की तीन दिन तक निगरानी टीम द्वारा कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News