लॉक डाउन के दौरान गोकशी की सूचना पर पटरंगा पुलिस ने की छपेमारी,डेढ़ क्विंटल गोमांस बरामद

0

इस अबैध कार्य मे लिप्त दो लड़कियों सहित छः आरोपी गिरफ्तार,चार फरार।मौके से गोमांस के अलावा चाकू चापड़ कुल्हाड़ी तराजू बांट ठीहा भी हुआ बरामद।पटरंगा थाना क्षेत्र के बसौड़ी गांव में चोरी छिपे हो रहे गोवध के अवैध कारोबार का भाड़ाफोड़।

पटरंगा(अयोध्या) ! पटरंगा थाना क्षेत्र में गोवध मामले में चिन्हित गांव बसौड़ी में गोवध के अबैध कारोबार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है।यहां एक परिवार ने चोरी छिपे एक अदद घुमंतू गोवंश पशु का वध कर अपने घर के अंदर ही उसे टुकड़े टुकड़े में विभाजित कर रहा था।तभी इसकी भनक थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह को लग गई।मुखविर की सटीक सूचना पर एसओ पटरंगा मय वरिष्ठ उपनिरीक्षक रमेश पांडेय व एसआई अभिषेक त्रिपाठी के अलावा हाइवे चौकी प्रभारी दीपेंद्र सिंह के साथ पुलिस कर्मियों की टीम लेकर दिनदहाड़े गांव में छापेमारी की।टीम बसौड़ी गांव में मुखविर द्वारा बताये गए इशहाक के घर छपेमारी की।छापेमारी के दौरान दरवाजा तोडकर घर के अंदर पहले दाखिल हुए एसआई अभिषेक त्रिपाठी को गोवधिक घेर लिये तभी अचानक पूरी टीम ने लोगों को दबोचना शुरू किया।और लगभग डेढ़ कुंतल गोमांश के अलावा चाकू चापड़ कुल्हाड़ी ठीहा के अलावा तराजू बांट बरामद किया।इस तरह लॉक डाउन के दरमियान अपने ही घर मे गोवध जैसे अबैध कार्य को अंजाम देने वालों परिवार को दबोचने में पटरंगा एसओ ने एक बड़ी सफलता अर्जित कर ली।थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले में छः नामजद गुलनाज मुस्कान इशहाक,इमरान मारूफ इलियाश व चार फरार
अभियुक्तों इस्तियाक पुत्र इशहाक,रिजवान पुत्र इशहाक,मेराज पुत्र सहाबुद्दीन,वसीम पुत्र सिद्दीक के विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।दो लड़की सहित आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।फरार चार आरोपितों की तलाश जारी है।

घर के अंदर गोमांस की सजी थी दुकान।

मंगलवार की दोपहर बसौड़ी गांव निवासी इशहाक के घर पुलिस ने छापेमारी की।छापेमारी के दौरान घर के अंदर का नजारा देख पुलिसकर्मी दंग रह गए।क्योंकि इशहाक के घर के अंदर पूरी दुकान सजी थी।गोमांस को टुकड़े में करने तौलने पन्नी में भरने में लगभग ग्यारह लोग लगे थे।पुलिस की माने तो इस घर मे अलग अलग गांवो के लोग आकर मांस को काटकर अपने गांवो में ले जाते है।और फिर मांस को अपने घरों से सप्लाई करते है।

अवैध कारोबारी बाप ने अपनी ही संतानों को बना दिया अपराधी

गोवध के मामले में गिरफ्तार दो लड़कियों सहित छः लोगों दो सगे भाई इशहाक व इलियास है।मुकदमे में इशहाक की दो पुत्रियां व तीन पुत्र अभियुक्त बने है।जबकि इलियास के दो पुत्र सामिल है।कहना गलत न होगा कि जिन बाप की उंगली पकड़कर इन मासूम बच्चों चलना सीखा था।आज उसी बाप की गलत करतूतों ने उन्हें अपराधी बना दिया।एसओ ने बताया इशहाक के लड़की लड़के सब घर के अंदर गोमांस को टुकड़े टुकड़े करने में जुटे थे।यदि इसका बाप सही होता तो शायद इन बच्चों को ये दिन न देखना पड़ता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News