July 27, 2024

जौनपुर:प्रधान पति ने मनरेगा मजदूर के खाते से निकाला पैसा, गिरफ्तार

0

जौनपुर:लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचोखर गांव के ग्राम प्रधान पति ने मनरेगा मजदूर के खाते से ₹4900 निकाल लिया और उसे 400 रुपये देकर टरका दिया। शिकायत पर जिलाधिकारी ने जांच कराई तो सही मिला जिसपर प्रधान को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जिला प्रशासन से शिकायत की कि प्रधान जिलाधिकारी डीके सिंह को गोपनीय सूचना मिल रही है कि बड़े पैमाने पर प्रधानों ने बैंक मित्रों से मिलकर मनरेगा में आया पैसा अंगूठा लगाकर निकाल ले रहे हैं। इससे पात्र मजदूर मनरेगा के ठगे जा रहे हैं। शनिवार को भी लाइन बाजार थाना क्षेत्र के एक मनरेगा मजदूर पचोखर गांव निवासी सुभाष निषाद ने जिला अधिकारी डीके सिंह के मोबाइल पर व्हाट्सएप पर शिकायत करवायी। जिलाधिकारी ने एसओ लाइन बाजार को निर्देशित किया की पचोखर गांव में जाकर उक्त मामले की जांच करें। जांच में मामला सही मिला। जिस पर प्रधान पति पहाडू यादव को गिरफ्तार कर एससो लाइन बाजार थाना कोतवाली लाकर जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। पहाडू यादव के साथ पीड़ित सुभाष निषाद भी आया था। जिलाधिकारी ने पूछा तो सुभाष निषाद ने बताया कि प्रधान पति ने शुक्रवार को मेरे खाते से ₹4900 निकाल लिया और मुझे केवल ₹400 ही दिए। प्रधान पति ने सफाई दी और पैसा लौटने को कहा। लेकिन जिलाधिकारी ने मुकदमा लिख कर प्रधान पति को जेल भेजने का आदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News