अयोध्या : पटरंगा क्षेत्र में दुल्हन का दीदार करने से पहले आइसोलेट किया गया दूल्हा
बाराबंकी जिले के दिलौना गांव से दुल्हन लेकर लौटा था दूल्हा,जिला प्रशासन के निर्देश पर पटरंगा पुलिस ने हिरासत में लेकर भेजा मेडिकल कालेज।
पटरंगा(अयोध्या) ! समाज मे रावण बनकर उभरे कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए प्रशासन कोई राह नही दिखा रहा है।शनिवार की देर शाम बाराबंकी जिले से दुल्हन लेकर लौटे एक दूल्हे को पटरंगा पुलिस ने मेडिकल कालेज में आइसोलेट करा दिया।दूल्हा लाख मिन्नते करता रहा लेकिन पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने उसे हिरासत में लेते हुए आइसोलेट के लिए भेज दिया था।जबकि दूल्हे ने अभी अपनी पत्नी का दीदार तक नही किया था।
जानकारी के मुताविक पटरंगा थाना क्षेत्र के इचौलिया गांव निवासी मोहम्मद इमरान पुत्र इब्राहिम उम्र करीब 25 वर्ष जो तबलीगी समाज के कार्यक्रम में शामिल होने गया था।जिला प्रशासन को इसका लोकेशन कुछ दिन पहले दिल्ली में मिला था।इसकी भनक पटरंगा पुलिस को हुई तो पुलिस तत्काल सक्रिय हो गई।पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की अगुवाई में इचौलिया गांव पहुंची टीम ने तत्काल दूल्हे इमरान को हिरासत में ले लिया और पूँछताक्ष के बाद उसे तत्काल स्वास्थ्य कर्मियों की मदद से दर्शननगर स्थित मेडिकल कालेज में आइसोलेट करा दिया गया।उनके परिजनों ने बताया भैया थोड़ी देर पहले ही बारात बाराबंकी जिले के दिलौना से दुल्हन को लेकर वापस आई ही थी कि अचानक पहुंची टीम ने उसके बेटे को हिरासत में लेकर मेडिकल कालेज आइसोलेट कराने भेज दिया।जिला प्रशासन व पटरंगा पुलिस कि इस कार्रवाई से लोग दंग रह गए।पटरंगा एसओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बाहर से जो भी लोग आए है।और चोरी छिपे अपने घरों व रिस्तेदारी में रह रहे है।तो पुलिस उन्हें खोजकर जांच कराएगी।साथ ही मुकदमा भी दर्ज करेगी।