अयोध्या : बाबा बाजार चौकी प्रभारी की इमोशनल पुलिसिंग से जनता और पुलिस के बीच मिट रहीं दूरियां

बाबाबाजार(अयोध्या) ! लॉकडाउन के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही जरूरतमंदों की मदद में अपने स्टॉफ व स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से बाबाबाजार चौकी की भी पुलिस जुटी हुई है।पुलिस का मानवीय रूप देखकर सराहना करते लोग थक नहीं रहे हैं।यहां की पुलिस जरूरतमंद लोगों को दवा से लेकर खाना तक मुहैया करा रही है।परदेश से आने वाले लोगों की जांच कराती है साथ ही उन्हें मंजिल तक पहुंचाकर अपना फर्ज भी निभा रही है।मवई थाना क्षेत्र के बाबाबाजार चौकी प्रभारी दृवेश त्रिवेदी के इस इमोशनल पुलिसिंग से लॉकडाउन के दौरान आम जनता और पुलिस के बीच की दूरियां कम होती दिख रही हैं।
बताते चले कि कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए घोषित लॉकडाउन के बीच ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जब पुलिस ने बीमारों, बुजुर्गों व आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद कर उन्हें भोजन मुहैया करवा रही है। इतना ही नहीं कई लोगों को घरों तक पहुंचाना भी उसका सगल बन गया है।शुक्रवार को बाबा बाजार चौकी प्रभारी दृवेश त्रिवेदी जब क्षेत्र भ्रमण पर निकले तो उन्हें भवानीपुर गांव में कुछ लोगों के पास राशन न होने की जानकारी उन्हें मिली।उन्होंने तत्काल मवई ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी द्वारा पूरे मवई ब्लॉक क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न वितरित करवाए जा रहे टीम से सम्पर्क किया।और भवानीपुर गांव के छः परिवारों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया।
उसके बाद ब्लॉक प्रमुख की टीम ने चौकी क्षेत्र के गनेशपुर उमापुर सहित सैदपुर चौकी क्षेत्र के विहारा पूरे शुक्ल पूरे मिश्र गोड पुरवा नैय्यामऊ ईंटहा सैमसी हरिहरपुर बंधवा टेर आदि गांवो में पहुंचकर लगभग सैकड़ो जरूरतमंद परिवारों खाद्यान्न उपलब्ध करवाया।बाबा बाजार चौकी प्रभारी दृवेश त्रिवेदी कहते हैं कि कोरोना के विरुद्ध लड़ी जा रही लड़ाई में पुलिसकर्मी ड्यूटी के साथ जरूरतमंदों को दवा से लेकर राशन तक पहुंचा रहे हैं।विपरीत परिस्थिति में कर्म के साथ जरूरतमंदों की सेवा करना भी हमारा काम है।जिसके लिए जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा हम सभी को निर्देशित किया गया है।
