अयोध्या : अरोग्य मेले से विधायक के जाते ही बटोर लिए गए स्टॉल

मवई(अयोध्या) ! रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूरेकामगार आयोजित मुख्यमंत्री स्वास्थ्य अरोग्य मेला महज एक घंटे में सम्पन्न हो गया।लगभग 11:30 बजे कार्यक्रम में पहुंचे विधायक रामचन्द्र यादव के जाते ही समय से डेढ़ घंटे पहले ही मेले में लगे स्वास्थ्य व आंगनबाड़ी के स्टॉल तत्काल बटोर लिए गए।
इस खबर को भी देखें
इस बावत पूंछने पर एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम को कोई बजट सरकार नही दिया है।इस बावत जिला परियोजना अधिकारी नीलम गुप्ता ने सीएम के कार्यक्रम को हल्के में लेते हुए कहा कि इस समय कोरोना वाइरस का मामला चल रहा है इसलिए स्टॉल बंद हो गया है मैं फोन करती हूं अभी स्टॉल लगा देगी।लेकिन पीओ का फोन आने के बाद निर्धारित समय दोपहर दो बजे तक आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने मेले में स्टॉल नही लगाया।
औरैया में सनसनीखेज वारदात
