अयोध्या :अज्ञात ट्रक की टक्कर से अनियंत्रित बुलेरो डिवाइडर से टकराई,आठ घायल तीन गंभीर

0

हादसे में घायल लगभग आठ लोग सीएचसी रुदौली कराये गए भर्ती,प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल तीन लोग जिला अस्पताल रेफर।

पटरंगा(अयोध्या) ! राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार की शाम एक भीषण हादसा हो गया है।हादसे में बुलेरो पर सवार आठ लोग घायल हो गए।हादसे की सूचना मिलते ही हाइवे चौकी प्रभारी दीपेंद्र विक्रम सिंह पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुंच सभी घायलों को एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी रुदौली भेजवाया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताविक कोतवाली रुदौली अंतर्गत सरांय मज्जन मजरे टीकर गांव निवासी शांति देवी उम्र 60 वर्ष मवई थाना क्षेत्र के दिगम्बरपुर गांव में रहने वाली अपनी घायल बेटी को देखने बुलेरो से आई थी।उनके साथ परिवार के नौ अन्य लोग आए थे।बेटी का हालचाल लेने के बाद वो वापस अपने घर जा रही थी कि पटरंगा थाना क्षेत्र के हाइवे चौकी अन्तर्गत राममऊ गांव समीप हाइवे पर एक अज्ञात ट्रक ने बुलेरो में साइड से टक्कर मरते हुए आगे निकल गया।

ट्रक के टक्कर से बुलेरो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।हादसे में बुलेरो पर बैठे अमित कुमार श्रीवास्तव पुत्र नवीन श्रीवास्तव लगभग 26 वर्ष ,आशा पत्नी राम केवल 40 वर्ष,फुलमता पत्नी चन्द्रिका 60 वर्ष,सुंदर पति पत्नी श्री किशन 60,शांति देवी पत्नी गुरुचरण 60 वर्ष,खुशबू पुत्री गुरुचरण ड्राइवर आलोक 28 वर्ष घायल है।सभी को उपचार हेतु सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया गया।जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने आशा,अमित व खुशबू की हालत गंभीर बताते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।हाइवे चौकी प्रभारी दीपेंद्र विक्रम सिंह ने बताया घायलों को अस्पताल भेज क्षतिग्रस्त वाहन को हाइवे से हटवा दिया गया है।मामले में अभी कोई तहरीर नही मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News