अयोध्या : किशोर हत्या कांड मे मुख्य आरोपी ने खाया जहर मौत

सोहावल(अयोध्या) ! रौनाही थाना क्षेत्र रौनाही निवासी बहुचर्चित किशोर हत्या कांड मे आरोपित अतुल शुक्ला ने जहर खाकर दी जान।परिजनों ने स्थानीय पुलिस द्वारा निर्दोष होने के बावजूद दोषी करार किये जाने का कारण बताया है।रौनाही थाना क्षेत्र हथलैय्या रौनाही निवासी किशोर अतुल शुक्ला उर्फ देवता पंडित ने बीती शाम घर मे अकेला देख जहर खाकर लिया ।मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को मिलते ही पुलिस भी हतप्रभ रह गयी।मौके पर पहुंची पुलिस परिजन इलाज के लिए जिलास्पताल ले गये।हालत गम्भीर होता देख डाक्टरों ने मेडिकल कालेज अयोध्या रैफर करने पर डाक्टर ने मृत घोषित किया। बताया जाता है कि विगत 19 फरवरी 19 को इसी गाँव निवासी किशोर विशाल यादव की हत्या कर स्थानीय पुलिस को बोरे मे बंद शव मिला था।जिसमे उक्त मृतक को आरोपित कर पुलिस ने जेल भेज दिया।विगत अक्तूबर माह मे हाई कोर्ट से जमानत के आधार पर आया था।मृतक के भाई बबलू ने बताया कि जमानत से छूट कर आने के बाद से अपने आपको निर्दोष तथा पुलिस द्वारा क्षेत्र के एक राजनैतिक पकड बनाने वाले के इशारे पर फसाये जाने का आरोप लगाता रहा।बीती शाम दो महिलाओं को छोड़कर घर के सभी बाहर गये हुए थे।इसी दौरान अकेला देखकर जहर खाने से पहले सुसाईट नोट मे भी थाना प्रभारी सहित पुलिस कर्मियों द्वारा निर्दोष होने के बाद भी जेल भेजने का आरोप लगाया है।तड़पता हुआ देख मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अस्पताल भिजवाया।इस बाबत मे थाना प्रभारी ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।पीएम रिपोर्ट के साथ मिलने वाली तहरीर के अनुसार जाच कर कार्यवाही की जाऐगी।
