बाजी फोन की घंटी , ‘घबरा’ गए योगी, चेहरे पर आया पसीना
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने शांत स्वभाव और गंभीर छवि के लिए जाने जाते हैं, लेकिन शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान ऐसा कुछ हुआ कि वह मंच छोड़कर बाहर चले गए।
दरअसल, योगी आदित्यनाथ राजधानी लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस को हरी झंडी दिखाने पहुंचे थे। इसी दौरान उनके पास एक फोन आया और वह कार्यक्रम से बाहर चले गए। इस दौरान उनके चेहरे के भाव बदल गए।
तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि वह फोन पर बात करते हुए बेहद गंभीर नजर आ रहे थे और उनके चेहरे पर हड़बड़ाहट दिखाई दे रही थी।
यह तस्वीर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर सवालों की झड़ी लग गई।
सभी के मन में यह सवाल उठने लगे कि आखिर वह किसका फोन था, जिसके कारण योगी आदित्यनाथ इतना घबरा गए। कुछ लोग कह रहे कि फोन के दूसरे तरफ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह थे।