अयोध्या : मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बीकापुर सीएचसी का किया औचक निरीक्षण

आयोध्या ! मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा०हरिओम श्रीवास्तव ने शानिवार को बीकापुर सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएचसी में अनेकों खामियां मिली।इस पर सीएमओ ने डाक्टरों और स्टाफ को फटकार लगाते हुए शीघ्र स्थितियों में सुधार करने को कहा। बेड पर चादर बिछा न मिलने पर कड़ी नराजगी दिखी।इसी तरह मरीजों को बाहर से दवा लिखने के मामले अवैध तरीके से चल रहे मेडिकल स्टोरों के विरुद्ध शासन प्रशासन को लिखा पढ़ी किए जाने की बात भी कही।तैनात चिकित्सकों को आगाह किया कि किसी भी हाल में मरीजों को बाहर से दवा लेने के लिए पर्ची कदापि न लिखें। वार्ड ब्वाय, स्टाफ नर्स, कर्मचारियों को चेताया कि अपने दायित्व के प्रति सजग रहने को कहा यादि लापरवाही मिली तो कार्यवाही की जायेगी।सीएमओ के बीकापुर सीएचसी पहुंचते ही स्टाफ में हड़कंप मच गया। बिना वक्त समय सीएमओ ने सबसे पहले पुरुष/ महिला का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पुरुष वार्ड में बिना चादर के मरीज लेटे मिले। इसके साथ ही वहां के शौचालयों और वार्डो में गंदगी फैली मिली।सीएमओ ने पुरुष वार्ड के डॉक्टरों को चेतावनी देते हुए शीघ्र साफ-सफाई कराने का आदेश दिया। सीएमओ ने कहा कि बाहर की दवाएं लिखे जाने पर तत्काल रोक लगाई जाए।वहीं बिना फार्मासिस्ट के मेडिकल स्टोर चलाए जाने पर कार्रवाई की बात कही है। ब्लड जांच केंद्र में कई खामियां मिली।सीएमओ अयोध्या ने कहा कि कुछ अराजक तत्व चिकित्सकों से अभद्रता करने का मामला मेरे संज्ञान में आया है। जिनके खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रशासन को लिखा पढ़ी की जा रही है।निरीक्षण के दौरान डा०विनीत, डा०सतीश चंद्रा,डा०दीपक सिंह, खण्ड स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी देव प्रकाश वर्मा, आदि कर्मचारी मौजूद थे।
