बाराबंकी : संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत,ससुरालीजनों पर दहेज के खातिर हत्या करने का आरोप

0

बाराबंकी : संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत,ससुरालीजनों पर दहेज के खातिर हत्या करने का आरोप

बाराबंकी ! बाराबंकी जिले में क्षेत्र के कुर्मिन सिरकौली गांव में शनिवार भोर दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर दी गई। मृतका के भाई ने पति, देवर, सास व ननद के खिलाफ हत्या की तहरीर दी थी। पुलिस ने चारों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी फरार है।
रामनगर थाना क्षेत्र के गांव कुर्मिन सिरकौली में शनिवार की भोर करीब 2:30 बजे अनीता वर्मा (22) पत्नी रवि वर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के चचेरे देवर दीपू वर्मा ने फोन कर उसके मायके में सूचना दी। मृतका के भाई उमाकांत वर्मा पिता रामपाल वर्मा आदि मौके पर पहुंच गए। मृतका के भाई उमाकांत वर्मा ने बताया कि दीपू में फोन पर बताया था कि अनीता सीढ़ियों से गिर गई है जिससे उसकी मौत हो गई।मृतका के भाई उमाकांत वर्मा ने बताया के सीढ़ियों पर कोई भी चूड़ी टूटी नहीं मिली। शरीर पर कहीं चोट के निशान नहीं थे। उन्होंने बताया कि अनीता के बेडरूम में चादर सिकुड़ी हुई थी। बिस्तर गीला भी था। मृतका के भाई ने कहा अनीता की हत्याका आरोप लगाया। उसने मृतका के पति रवि वर्मा, देवर सचिन वर्मा, सास रजनी व ननंद पूजा के खिलाफ तहरीर दी थी जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। सभी आरोपी फरार हैं।मृतका के भाई उमाकांत ने बताया कि शादी में दान दहेज देने के बाद भी रवि आए दिन अपनी पत्नी अनीता के माध्यम से रुपए की मांग किया करता था। 19 सितंबर को रवि अनीता को विदा कराने के लिए आया था। उस दिन भी उसने अनीता के माध्यम कारोबार करने के लिए 1 लाख रुपए की डिमांड की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News