अम्बेडकर नगर: सफाई कर्मी की मौत पर सियासत शुरू, राम अचल राजभर ने सीएम योगी पर साधा निशाना

यूपी के अम्बेडकरनगर में सीएम योगी के कार्यक्रम में ड्यूटी पर तैनात सफाई कर्मी की मौत हो गई थी, जिसके बाद सियासत शुरू हो गई है. बसपा के राष्ट्रीय महासचिव राम अचल राजभर ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम को इतनी भी नैतिकता और मानवता नहीं थी कि मृतक के परिवार को कुछ आर्थिक सहयोग दे देते.
अम्बेडकरनगर: पिछले शनिवार को जलालपुर में आयोजित सीएम योगी के कार्यक्रम में मची भगदड़ के दौरान ड्यूटी पर तैनात सफाई कर्मी की मौत को लेकर अब सियासत गरमा गई है. जहां बसपा के राष्ट्रीय महासचिव राम अचल राजभर ने मीडिया से बातचीत की और जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए सीएम योगी पर भी निशाना साधा. वहीं बसपा नेता ने डीएम पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि सफाई कर्मी सीएम के कार्यक्रम के दौरान ड्यूटी पर तैनात था और डीएम कह रहे हैं वो ड्यूटी पर ही नहीं था.
■ बसपा के राष्ट्रीय महासचिव राम अचल राजभर ने कहा कि सुरेश कन्नौजिया अकबरपुर ब्लॉक में सफाई कर्मी के पद पर तैनात थे. इनकी ड्यूटी बाकायदा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में लगाई गई थी, जिनकी वहां मौत हो गई. मुख्यमंत्री योगी में इतनी भी संवेदना और मानवता नहीं है कि सफाई कर्मी के परिवार को आर्थिक सहायता दे देते और जब मेरे प्रतिनिधि ने डीएम से बात की तो उन्होंने कहा कि सफाईकर्मी की ड्यूटी ही नहीं लगी थी. मैं मांग करता हूं कि डीएम मुख्यमंत्री को पत्र लिखें, जिससे उस परिवार को सहायता मिल सके।