अम्बेडकर नगर: रूपया निकाल कर घर जा वृद्ध से दिन दहाड़े लूट

अहिरौली थाना क्षेत्र में नही रुक रहा अपराध
अम्बेडकर नगर, 9 सितम्बर । जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। सोमवार को दुस्साहसिक बदमाशो ने एक बार फिर लूट की घटना को अंजाम दिया। बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रहे वृद्ध से मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने 15 हजार रूपये लूट लिए और फरार हो गए। अहिरौली थाना क्षेत्र के मडियवा निवासी श्रीराम यादव सोमवार को कटेहरी बाजार में स्थित सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की शाखा से 15 हजार रूपये निकालकर साइकिल से घर जा रहे थे। कटेहरी के बगल अंकारीपुर की बाग़ के निकट पहुंचते ही काली मोटर साइकिल सवार तीन बदमाशों ने श्रीराम यादव को धक्का देकर गिरा दिया तथा उनकी जेब में रखा 15 हजार रुपया निकालकर फरार हो गए। पीड़ित श्रीराम ने घटना की तहरीर अहिरौली थाने में दी है।