प्रयागराज में ताबड़तोड़ 6 हत्याओं के बाद सीएम योगी का सख्त ऐक्शन, हटाए गए एसएसपी

प्रयागराज
संगम नगरी प्रयागराज में 12 घंटे में ताबड़तोड़ तीन वारदातों में हुई 6 लोगों की हत्या के मामले में एसएसपी प्रयागराज अतुल शर्मा पर गाज गिरी है। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अतुल शर्मा को डीजीपी कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है। जबकि एसएसपी एसटीएफ सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को प्रयागराज की कमान सौपीं गई है। तबादले से पहले अतुल शर्मा ने धूमनगंज के चौफटका में हुए ट्रिपल मर्डर के मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस की कार्रवाई की जानकारी दी।उन्होंने बताया कि, रास्ते के विवाद में पुलिस कल मौके पर भी गई थी। लेकिन उसके बावजूद देर शाम लगभग साढ़े आठ बजे हत्याकांड को अंजाम दे दिया गया। जिसमें लापरवाही मानते हुए धूमनगंज थाने में तैनात एसएसआई टी बी सिंह और चौकी इंजार्ज राजरूपपुर एस के निगम को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही एसपी यमुनापार दीपेंद्र नाथ चौधरी को उच्च स्तरीय जांच के भी निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने आठ नामजद आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही हत्या में प्रयुक्त एक लाइसेंसी बंदूक, कारतूस और एक कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है।
मृतक की पत्नी ने दर्ज कराया केस
गौरतलब है कि, रास्ते के विवाद को लेकर रविशंकर यादव, अजीत कुमार और करन भारतीया की कल देर शाम हत्या कर दी गई थी। मृतक रविशंकर की पत्नी छवि की तहरीर पर धूमनगंज थाने में पुलिस ने देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया था। वहीं जार्ज टाउन थाना क्षेत्र के अल्लापुर में एक युवक सचिन की हत्या के मामले में भी पुलिस ने आरोपी बच्चा पासी और रजत पासी सहित पांच नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसपी गंगापार को सौंपी गई जांच
इस मामले में भी अल्लापुर चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, थरवई थाना क्षेत्र में पति-पत्नी की धारदार हथियारों से की गई हत्या के मामले में एसएसपी ने एसपी गंगापार नरेन्द्र कुमार सिंह को जांच सौंप दी है। इस मामले में नामजद आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। जबकि संबंधित चौकी इंचार्ज को भी एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है।
