July 27, 2024

यूपी: फेरबदल से पहले वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल का इस्तीफा, 4 और मंत्रियों के पद छोड़ने की खबर

0


उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में बुधवार को होने वाले फेरबदल से पहले वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेज दिया है। इस्तीफे में राजेश अग्रवाल ने उम्र ज्यादा होने के कारण मंत्री पद छोड़ने की बात कही है। सूत्रों के मुताबिक, उनके अलावा अनुपमा जायसवाल, चेतन चौहान, मुकुट बिहारी वर्मा और स्वाति सिंह ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

अपने इस्तीफे में राजेश अग्रवाल ने लिखा, ‘मेरे संगठन की 75 साल वाली जो पॉलिसी है उसके तहत मैं कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे रहा हूं क्योंकि मैं खुद 75 साल का हो गया हूं। अब पार्टी को इस्तीफा स्वीकार करना है। मुझे इसके बाद जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी मैं उसे निभाऊंगा।’

वित्त मंत्री के इस्तीफे के बाद से ही कयास लग रहे थे कि चार और मंत्री भी इस्तीफा दे सकते हैं। हालांकि ये सभी मंत्री अपनी कुर्सी बचाने के जुगाड़ में अभी तक लगे रहे। यह भी चर्चा थी कि जिन मंत्रियों को हटाया जाना है, उनमें दो महिला मंत्रियों के नाम भी शामिल हैं। अभी योगी सरकार में 20 कैबिनेट मंत्री, 9 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 13 राज्यमंत्री हैं। संभावित विस्तार के बाद कुछ स्वतं‌त्र प्रभार वाले मंत्रियों को कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है तो कुछ को हटाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News