कुआं में गिरा गोवंश,निकलने के लिए दिन भर चलें रेस्कयू आपरेशन नही मिली कामयाबी

मवई(अयोध्या) ! मवई थाना अन्तर्गत रसूल पुर मजरे कुशहरी गांव में बुधवार की रात एक गोवंश दूसरें गोवंश सें लड़तें हुएे सूखें कुएं में गिर गया।जिसकी सूचना ग्रामीणों नें मवई पुलिस,फायर ब्रिगेड व वन विभाग को दी।मौकें पर पहुंची मवई पुलिस व फायर ब्रिगेड वन विभाग की टीम व ग्रामीणों की मदद सें उस 50-60 फिट गहरें कुएं में गिरे गोवंश को रस्सें की मदद सें बाहर निकालनें का प्रयास किया गया जो ऊपर तक आने के बाद फायर ब्रिगेड का रस्सा ही टूट गया जिससें दुबारा वापस कुएं में गिर गया।जिससे गोवंश गम्भीर रूप सें घायल भी हो गया है।अंत में सभी हताश होकर वापस लौट आये और सूचना जिला मुख्यालय की टीम को दी गयी है जिसकी देर शाम तक आनें की उम्मीद है।खबर लिखे जाने तक गोवंश कुएं के अंदर ही जिन्दगी और मौत से जंग लड़ रहा है।मवई थाना प्रभारी विनोद यादव नें बताया कि गोवंश को निकालने के लिए जिला मुख्यालय सें फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया है।
