अयोध्या: शीला दीक्षित सौम्य व्यक्तित्व की धनी थी- दयानन्द शुक्ला

निर्मल कुटिया पर श्रद्धाजंलि सभा का हुआ आयोजन
मवई(अयोध्या) ! देव व्रज जन सेवा संस्थान की ओर से रानीमऊ स्थित निर्मल कुटिया पर पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया।सभा की अध्यक्षता ब्लाक कांग्रेस मवई के अध्यक्ष मुजतबा खाँ ने की।इस अवसर पर शीला दीक्षित के पारिवारिक सदस्य के रुप में रहे पीसीसी सदस्य तथा शीला दीक्षित के सरकार में वाइस चेयरमैन राजस्व विभाग तथा दिल्ली सरकार के कई बोर्डों के सदस्य रहे दयानन्द शुक्ला ने कहा कि शीला दीक्षित सौम्य सरल व्यक्तित्व की धनी एव दृढ निश्चयी थी।उन्होंने अपने मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल में दिल्ली प्रदेश का जो चहुँमुखी विकास कराया वह आज भी जनता के मष्तिष्क में गूंज रहा है।उन्होंने कहा कि स्वर्गीय शीला दीक्षित में गजब की सांगठनिक क्षमता थी।इसी वजह से कांग्रेस का नेतृत्व हमेशा उनको सम्मान देता था।श्री शुक्ला ने कहा कि स्व0 शीला दीक्षित की कमी सदैव कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शालती रहेगी।उनके निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति पहुंची है ।कार्यक्रम की शुरुआत पी सी सी सदस्य दयानन्द शुक्ला स्व0 शीला दीक्षित के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया।इस अवसर पर प्रदेश सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह,सुनील पाठक,उग्रसेन मिश्रा, गौस खाँ, श्रीनाथ यादव,सुरेश तिवारी,राम कृष्ण शुक्ला, राकेश दीक्षित,दारा सिंह वर्मा,रामानन्द शुक्ला,परमानन्द शुक्ला, हरिकेश कुमार, शिव कुमार कपिल शुक्ला, कपिल कमल देव व्रज जन सेवा संस्थान की संस्थापक ब्रिज रानी शुक्ला आदि ने स्व0 शीला दीक्षित के चित्र पर पुष्प अर्पित किये।
