July 27, 2024

अयोध्या :सीओ ने पटरंगा थाने का किया अर्धवार्षिक निरीक्षण

0

पटरंगा(अयोध्या) ! पुलिस क्षेत्राधिकारी रुदौली धर्मेंद्र यादव ने बुधवार की देर शाम पटरंगा थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।और छोटी मोटी कमियों के सुधार हेतु पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।
सायं लगभग सात बजे अचानक पटरंगा थाने पहुंचे सीओ रुदौली ने थाने में तैनात स्टॉप का रॉल कॉल कर सभी की जानकारी प्राप्त की।उसके बाद ड्यूटी रजिस्टर अपराध व पेंडिंग विवेचना सम्बन्धी अभिलेखों का भी निरीक्षण कर मुंशी राम लौटन व संतोष पटेल से थाना क्षेत्र की आपराधिक वारदातों की विस्तार पूर्वक जानकारी ली।इसके बाद थाना परिसर सहित ड्यूटी रजिस्टर का अवलोकन कर पूँछताक्ष किया।सीओ के निरीक्षण के दौरान थाना पटरंगा में दीवान,संतरी के अलावा सभी कर्मचारी अलर्ट मिले।सीओ ने थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह को हाइवे का थाना होने के कारण सदैव एक्टिव होकर कार्य करने के निर्देश देते हुए रात्रि गश्त भी नियमित जारी रखने के निर्देश दिए।साथ ही थाना प्रभारी को सदैव किसी दुर्घटना आपात सूचना से निपटने के लिए जाब्ता तैयार रखने के भी निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान सीओ ने शस्त्राभ्यास के लिए गार्डो से शास्त्रों का टर्न आउट करके भी देखा।साथ मालखाना बैरक मेस व अभिलेखों के रखरखाव का भी अवलोकन किया।इस अवसर पर सीओ के साथ थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह चौकी प्रभारी हाइवे दीपेंद्र विक्रम सिंह एसआई दिनेश त्रिवेदी सुदामा यादव अभिषेक त्रिपाठी कांस्टेबल विजय कुमार सरोज के थाना परिसर की साफ साफ देखी।और जाते समय एसएसपी द्वारा चलाये जा रहे सभी अभियानों के मद्देनजर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News