July 27, 2024

अयोध्या : चौदह बड़े बकायादारों के विरुद्ध बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज

0

मवई(अयोध्या) ! मवई थाना क्षेत्र में अवैध रूप से घरेलु विद्युत कनेक्शन का उपभोग कर रहे करीब एक दर्जन लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया।विद्युत चोरी रोकथाम एवं राजस्व वृद्धि के लिये उपखण्ड अधिकारी विद्युत वितरण खण्ड राम सनेहीघाट बृजेश कुमार के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के तहत जब मवई गांव में टीम ने छापेमारी की गई तो उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया।विद्युत कर्मियों के औचक छापेमारी में मवई गांव के नसीर,अब्दुल हकीम,मोहम्मद इमरान,बदरुद्दीन,मोलहे आदि लोग चोरी से विद्युत का उपभोग करते पाये गये।इसके बाद बिजली विभाग की टीम जब महमूदपुर पहुंची तो गांव के राम सजीवन,जयराजा,रामरतन,अजय कुमार,रमाकांत बिजली चोरी में पकड़े गये।उसके बाद टीम जब मांजनपुर पहुंची तो वहां अब्बास तथा हुबल्ली का पुरवा में मंगल प्रसाद चोरी से बिजली का उपभोग करते पाये गये।ज्ञात हो कि मवई ब्लाक के एक दर्जन से भी अधिक गांवो में विद्युत केंद्र रामसनेहीघाट से विद्युत आपूर्ति की जाती है।एसडीओ बृजेश कुमार ने बताया कि इन सभी बकायादारों पर दस हजार से लेकर छियासी हजार तक बिजली का बिल बकाया था।बिल न अदा किये जाने के बाद इन लोगों का कनेक्शन काट दिया गया था।बावजूद इसके सभी बकायादार अवैध रुप से घरेलू बिजली का उपभोग कर रहे थे।उप खण्ड अधिकारी ने बताया कि विद्युत चोरी व 13 बड़े बकायादारों के खिलाफ तहरीर देकर 138 बी के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।सभी बकायादारों का केबिल काट दिया गया है।चेकिंग के दौरान उप खण्ड अधिकारी बृजेश कुमार के अलावा,अवर अभियन्ता रामचन्द्र,लाइन मैन गुफरान खाँ,संविदा कर्मी धर्मराज शामिल थे।प्रभारी निरीक्षक मवई विनोद कुमार ने बताया कि तेरह लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी का मुकदमा लिखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News